scriptFire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार | Roadways Bus Carrying 47 Passengers Going To Khatu Shyam Ji's Lakkhi Fair Caught Fire Sikar Accident | Patrika News
सीकर

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

Rajasthan News: सीकर बॉर्डर सरगोठ से कुछ मीटर पहले बस के इंजिन में धुआं महसूस हुआ। इस पर उसने तुरन्त ही ड्राईवर को जानकारी दी और सवारियों को सही सलामत बिना भय के उतारने की सलाह दी।

सीकरFeb 25, 2025 / 10:56 am

Akshita Deora

Fire Accident Of Roadways Bus in Sikar: जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही एक रोडवेज बस में सीकर जिले के बॉर्डर के पास सरगोठ में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को साइड में रोककर सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बस में 47 यात्री सवार थे।
बस परिचालक गिरधारी लाल यादव ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री खाटूश्यामजी जा रहे थे। सीकर बॉर्डर सरगोठ से कुछ मीटर पहले बस के इंजिन में धुआं महसूस हुआ। इस पर उसने तुरन्त ही ड्राईवर को जानकारी दी और सवारियों को सही सलामत बिना भय के उतारने की सलाह दी। इस पर बॉर्डर पर बस को एक साइड में रोक कर एक-एक सवारियों को बाहर निकाल कर कुछ आगे होटलो में बैठने को कहा गया। इस पर यात्रियों ने तुरन्त सामान बाहर निकाल कर कुछ दूरी पर चले गए इतने में बस में आग की लपटें जोर पकडने लगी।
पास के एक खेत से पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई। सभी यात्रियो की सकुशल पहुंचा दिया गया। बस परिचालक तथा ड्राइवर की सुझबुझ से बडा हादसा होने से टल गया। लोगों ने परिचालक तथा बस ड्राइवर की हिम्मत की दाद दी है।

Hindi News / Sikar / Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो