scriptपुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाल एक्सीडेंट करने वाले डंपर चालक को पकड़ा | Police scanned 150 CCTV footage and caught the dumper driver who caused the accident | Patrika News
सीकर

पुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाल एक्सीडेंट करने वाले डंपर चालक को पकड़ा

-एक महीने पहले सड़क दुर्घटना में पूर्व छात्रसंघ महासचिव कमलसिंह शेखावत की मृत्यु हो गई थी

सीकरMay 16, 2025 / 11:02 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. गंगानाथ कॉलेज परसरामपुरा के पास एक महीने पूर्व 17 अप्रैल को हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व छात्रसंघ महासचिव कमलसिंह शेखावत की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटनाक्रम को खोलते हुए पुलिस ने नया खुलासा किया है। जिस व्यक्ति सपाल महला ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी थी, वह सड़क दुर्घटना कारित करने वाले डंपर का मालिक है। गोठड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ ही उक्त डंपर को भी जब्त कर लिया है। डिप्टी राजवीरसिंह के निर्देशन में मामले के जांच अधिकारी गोठड़ा थाना के कैलाश सिंह ने बताया कि उन्होंने 150 से अधिक जगह के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। कॉल डिटेल निकलवाई और घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद डंपर का चालक सुभाष शर्मा निवासी टोडपुरा स्थानीय मार्ग से बचकर निकल गया था। घटना स्थल पर होर्न, बंपर का टुकड़ा, चौकोर पाइप आदि मिले थे। क्रेशरों पर डंपरों के बारे में जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने मोबाइल टावर बीटीएस की सहायता से साथ-साथ चल रहे साथी चालक से पूछताछ की। पुलिस इसके आधार पर आरोपी ड्राइवर सुभाष शर्मा तक पहुंची। डंपर मालिक ने डंपर को प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में भेज दिया था। बीटीएस के आधार आरोपी तक पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। उक्त सड़क दुर्घटना में कमलेशसिंह शेखावत निवासी तारपुरा एवं रणजीत सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने कमलसिंह शेखावत को मृत घोषित कर दिया था।

Hindi News / Sikar / पुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाल एक्सीडेंट करने वाले डंपर चालक को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो