बजट में देवनगरी सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर व चामुण्डा माता मंदिर के विकास की घोषणा की गई है, जिससे लोगों में खुशी है। इसके अलावा सिरोही में फल सब्जी मंडी व मंडार में गौण कृषि मंडी स्थापित करने, खाद्य प्रयोगशाला स्थापित करने, सावित्री बाई फुले छात्रावास का निर्माण एवं पीपीपी मोड पर फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा सराहनीय है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। सिरोही की हवाई पट्टी को भी मरम्मत, रखरखाव व उन्नयन कर चरणबद्ध बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
आबूरोड में खुलेगा कन्या कॉलेज
इधर, बजट में आबूरोड में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कन्या कॉलेज खुलने से क्षेत्र की बालिकाओं को अध्ययन की सुविधा मिलेगी। अभी कॉमल कॉलेज में पढ़ने को मजबूर है। अलग कॉलेज खुलने से छात्राओं में खुशी है। बजट में पर्यटन स्थल माउंट आबू को भी अच्छी सौगात दी है। पर्यटन स्थल माउंट आबू को इको सिटी के रूप में विकसित करने के साथ ही गोल्फ कोर्स व पोलो ग्राउंड का भी विकास किया जाएगा।
कृषि गौण मंडी की घोषणा
इसके अलावा मंडार में कृषि गौण मंडी की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। रेवदर कॉलेज में नवीन संकाय शुरू होगा और आबूरोड के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विभिन्न खेलों के कोर्ट, हॉल व रनिंग ट्रेक बनेगा। रेवदर के करोटी व वाडका एनिकट की मरम्मत, सेलवाड़ा, टोकरा, मूंगथला, मंडार नाला बांध की नहरों का निर्माण व मरम्मत, रेवदर में सहकारी समिति के भंडारण की क्षमता विकसित व सुविधाएं बढ़ाने सहित कई घोषणाएं बजट में की गई है।