scriptराजस्थान बजट में सिरोही जिले को मिली कई सौगातें, जानें क्या-क्या हुई घोषणाएं | rajasthan budget 2025 sirohi district | Patrika News
सिरोही

राजस्थान बजट में सिरोही जिले को मिली कई सौगातें, जानें क्या-क्या हुई घोषणाएं

Rajasthan Budget 2025 : वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से बुधवार को पेश किए राज्य के बजट में सिरोही जिले को कई सौगातें मिली है।

सिरोहीFeb 20, 2025 / 04:32 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025

सिरोही। वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से बुधवार को पेश किए राज्य के बजट में सिरोही जिले को कई सौगातें मिली है। हालांकि राज्यमंत्री के कद के अनुसार सिरोही को दूसरे बजट में भी क्षेत्र के विकास की दृष्टि से खास नहीं मिल सका। फिर भी जिले के सिरोही व रेवदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कई सौगातें मिली है, जबकि माउंट आबू को छोड़कर पिण्डवाड़ा के लोगों की उम्मीदें धराशायी हो गई। इससे क्षेत्र के लोगों को मायूसी हाथ लगी है। पर्यटन स्थल माउंट आबू को इको सिटी के रूप में विकसित करने की सौगात दी गई है।
बजट में देवनगरी सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर व चामुण्डा माता मंदिर के विकास की घोषणा की गई है, जिससे लोगों में खुशी है। इसके अलावा सिरोही में फल सब्जी मंडी व मंडार में गौण कृषि मंडी स्थापित करने, खाद्य प्रयोगशाला स्थापित करने, सावित्री बाई फुले छात्रावास का निर्माण एवं पीपीपी मोड पर फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा सराहनीय है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। सिरोही की हवाई पट्टी को भी मरम्मत, रखरखाव व उन्नयन कर चरणबद्ध बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा खाद्य प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

दूदू क्षेत्र के लोगों के लिए भी बजट में कई सौगात मिली, जानिए क्या-क्या मिला

आबूरोड में खुलेगा कन्या कॉलेज

इधर, बजट में आबूरोड में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कन्या कॉलेज खुलने से क्षेत्र की बालिकाओं को अध्ययन की सुविधा मिलेगी। अभी कॉमल कॉलेज में पढ़ने को मजबूर है। अलग कॉलेज खुलने से छात्राओं में खुशी है। बजट में पर्यटन स्थल माउंट आबू को भी अच्छी सौगात दी है। पर्यटन स्थल माउंट आबू को इको सिटी के रूप में विकसित करने के साथ ही गोल्फ कोर्स व पोलो ग्राउंड का भी विकास किया जाएगा।

कृषि गौण मंडी की घोषणा

इसके अलावा मंडार में कृषि गौण मंडी की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। रेवदर कॉलेज में नवीन संकाय शुरू होगा और आबूरोड के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विभिन्न खेलों के कोर्ट, हॉल व रनिंग ट्रेक बनेगा। रेवदर के करोटी व वाडका एनिकट की मरम्मत, सेलवाड़ा, टोकरा, मूंगथला, मंडार नाला बांध की नहरों का निर्माण व मरम्मत, रेवदर में सहकारी समिति के भंडारण की क्षमता विकसित व सुविधाएं बढ़ाने सहित कई घोषणाएं बजट में की गई है।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान बजट में सिरोही जिले को मिली कई सौगातें, जानें क्या-क्या हुई घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो