Rajasthan News : मोबाइल का सावधानी से प्रयोग करें महिलाएं, अनजान लोगों के झांसे में नहीं आएं
Sirohi Crime News : राजस्थान पत्रिका की ओर से महिला अपराधों की रोकथाम तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अफसरों ने कई टिप्स दिए। जानें क्या कहा।
Sirohi Crime News : सिरोही के मंडार में राजस्थान पत्रिका की ओर से महिला अपराधों की रोकथाम तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार देर शाम को पावड़िया फला में पूंछडीया हनुमान मंदिर के पीछे राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला समाजसेवी रमिला देवी माली की अध्यक्षता एवं ASI मोहनलाल विश्नोई, कांस्टेबल हनुमान विश्नोई तथा महिला कांस्टेबल मनीषा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर जानकारी दी गई। एएसआई विश्नोई ने महिलाओं को इस तरह के अपराधों से बचने के लिए मोबाइल का सावधान रहकर उपयोग करने या फिर दूर रहने और गलत तथा अनजान व्यक्तियों के झांसे में नहीं आने के लिए सावचेत किया।
मोहनलाल विश्नोई ने ने कहा महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने चाहिए। बिना जानकारी तथा अनभिज्ञ लोगों से साथ अपनी फोटो या कुछ भी शेयर नहीं करना चाहिए। गलत लिंक से अपराध बढ़ता है। किसी के साथ धोखा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1934 पर डायल करें। घरों में बालिकाएं ऑनलाइन पढ़ाई में मोबाइल का उपयोग करती हैं, वे भी अनुपयोगी चीजों पर ध्यान नहीं दें।
समय-समय पर बच्चों के मोबाइल की जांच करें अभिभावक
एएसआई मोहनलाल विश्नोई ने अभिभावकों को चेताते हुए कहा समय-समय पर बच्चों के मोबाइल की जांच करनी चाहिए, ताकि पता चले वह क्या उपयोग कर रहे हैं। किसी के साथ अत्याचार या घटना होने पर कानूनी जानकार, आंगनवाड़ी केंद्र, सुरक्षा सखी, महिला कांस्टेबल या शिक्षिका से संपर्क कर शिकायत करनी चाहिए। इसमें डर या शर्म की बात नहीं है। अपराधी के खिलाफ जब तक करवाई नहीं होगी, तब तक अपराध थमेगा नहीं।
कुछ भी गलत होने पर परिजनों को बताएं, पत्रिका के अभियान से महिलाएं हो रही सजग
कांस्टेबल हनुमान विश्नोई ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता आ रही है और वे सजग हो रही है। ऐसे में परिजनों को सजग होकर अपने बच्चों के मोबाइल को समय -समय पर जांच कर पता लगाना चाहिए और उनको आगाह करना चाहिए। आजकल नादान बच्चियां कई बार अपनी फोटो सेंड कर देती है, बाद में गलत होने पर डर के कारण बताती नहीं है। कुछ भी गलत होने पर परिजनों को बताएं या फिर हेल्प नंबर 100, 112 या 1098 पर संपर्क कर सकती हैं।
महिला कांस्टेबल मनीषा ने भी अपराधों के रोकथाम को लेकर महिलाओं को सुझाव दिए। रमिला माली, नवु देवी कोली, पंखू देवी कोली, रेखा देवी भील, ज्योत्सना देवी कोली, देवू देवी कोली, सविता कोली समेत करीब 40 महिलाएं उपस्थित थीं। अध्यापक फौजाराम रावल तथा राहुल माली का सहयोग रहा।