सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश ने बताया कि पीड़िता सुशीला जाट निवासी अचलपुरा बस्सी जिला जयपुर है। उसकी शादी उमेश चौधरी निवासी गोमती नगर थाना सांगानेर से हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से न्यायालय में वाद चलने के कारण दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
पीड़िता सुशीला पीहर में पिता के पास रहकर जीवन यापन कर रही है। सुशीला का पति उमेश नाता प्रथा से गुरुवार को दूसरी शादी रच रहा था। भनक सुशीला को मिलने पर रात को सौ नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद गुरुवार सुबह थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को शादी रुकवाने का प्रार्थना पत्र पेश किया।
पुलिस ने इंदोली गांव पहुंच लड़की के पिता बैजनाथ और युवती को नोटिस थमा शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया। दूसरी शादी कर रहे उमेश को भनक मिलने से इंदोली गांव बारात लेकर नहीं आया।