पत्रिका बना जनता की आवाज
सलूम्बर जिले में महिला पुलिस थाना को लेकर राजस्थान पत्रिका ने हाल ही में गत 3 फरवरी के अंक में Òअधिसूचना के अभाव में अटका सलूम्बर का महिला पुलिस थाना, पुलिस ने तैयार किया अस्थायी भवनÓ शीर्षक से मुद्दा उठाया तथा शहरवासियों की मांग को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा था। जिसके बाद सरकार व प्रशासन हरकत में आया और अधिसूचना जारी की गई।
नवगठित जिलों में महिला पुलिस थाना की मिली थी स्वीकृति
राजस्थान सरकार ने 29 जुलाई 2024 को वित्तीय एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान नव गठित 12 जिलों में सभी जिला मुख्यालय सहित सलूम्बर जिला मुख्यालय पर भी महिला पुलिस थाना सृजित करने के लिए नवीन पदों एवं संसाधनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। जहां महिला थानों के संचालन के लिए भवन व्यवस्था को लेकर कहा गया कि महिला थाना संचालित करने के लिए राजकीय भवन उपलब्ध हो तो उसमें नहीं तो भूमि आवंटित करवा भवन निर्माण के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृत स्टेटमेंट के लिए प्रत्येक महिला थाने के लिए 325 लाख राशि की सहमति की थी। इसे लेकर सलूम्बर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी और सलूम्बर पुलिस अस्थायी तौर पर राजकीय भवन में महिला पुलिस थाना संचालन के लिए तैयारी में थी, शुभारंभ करने के लिए अधिसूचना का अभाव था।
इनका कहना है…
राज्य सरकार के गृह विभाग से अधिसूचना जारी हो गई है और हमारी भी तैयारियां पूर्ण है। जल्द महिला थाने का शुभारंभ किया जाएगा। -राजेश कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, सलूम्बर