scriptआईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए की गई महाआरती | ICC Champion Trophy 2025: Mahaarati performed for India victory over Pakistan | Patrika News
उन्नाव

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए की गई महाआरती

ICC Champion Trophy 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की जीत के लिए बड़े हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। भारत-पाकिस्तान के मैच को देखते हुए युवाओं में उत्साह है।

उन्नावFeb 22, 2025 / 09:32 pm

Narendra Awasthi

बड़े हनुमान मंदिर में की गई पूजा अर्चना
ICC Champion Trophy 2025 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच होगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की जीत के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। भाजपा नेता व नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े हनुमान मंदिर में महाआरती की। इस मौके पर प्रभु श्री राम और हनुमान लला से भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की गई। यही नहीं जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी एक दूसरे को दी गई। ‌
यह भी पढ़ें

उत्तर रेलवे ने 14 गाड़ियों के संचालन पर लगाई रोक, लखनऊ, शाहजहांपुर, बालामऊ, सीतापुर, कानपुर ट्रेन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई में होने जा रहा है। 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मैच प्रारंभ होगा। अपने पहले मैच में भारत बांग्लादेश को हरा चुकी है। दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा।

युवाओं में विशेष उत्साह

भारतीय टीम की जीत के लिए आज बड़े हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। विमल द्विवेदी और उनके साथियों ने महा आरती कर भारतीय टीम की जीत की कामना की। इस मौके पर बल्ले का विशेष पूजा अर्चना भी किया गया। विमल द्विवेदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखते हुए हम सब आज से ही उत्साहित हैं। भारतीय टीम के जीत के लिए प्रभु श्री राम और संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना की गई है। इस मौके पर हिंदू जागरण के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, राघवेंद्र पांडे, विकास तिवारी, शिव सेवक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए की गई महाआरती

ट्रेंडिंग वीडियो