उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई में होने जा रहा है। 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मैच प्रारंभ होगा। अपने पहले मैच में भारत बांग्लादेश को हरा चुकी है। दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ होगा।
युवाओं में विशेष उत्साह
भारतीय टीम की जीत के लिए आज बड़े हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। विमल द्विवेदी और उनके साथियों ने महा आरती कर भारतीय टीम की जीत की कामना की। इस मौके पर बल्ले का विशेष पूजा अर्चना भी किया गया। विमल द्विवेदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखते हुए हम सब आज से ही उत्साहित हैं। भारतीय टीम के जीत के लिए प्रभु श्री राम और संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना की गई है। इस मौके पर हिंदू जागरण के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, राघवेंद्र पांडे, विकास तिवारी, शिव सेवक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।