समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान आवास, पेंशन, भूमि विवाद, राशन कार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें आईं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर मामलों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। जनसुनवाई में आए कई फरियादियों की समस्याओं को मौके पर ही हल कर दिया गया। जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर समय सीमा के भीतर समाधान कराने के निर्देश दिए गए।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन आम नागरिकों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।