Donald Trump on Pakistan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की हालत और पस्त होती जा रही है। पहले पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर बैन लगा दिया, फिर USAID के तहत की जा रही फंडिंग रोक दी। अब डोनाल्ड ट्रंप ने जो पाकिस्तान पर शिकंजा कसा है, उससे पाकिस्तान तिलमिला गया है क्योंकि ये फैसला ट्रंप ने भारत के समर्थन में लिया है।
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में अमेरिका समर्थित कार्यक्रम के लिए 39.7 करोड़ डॉलर जारी किए हैं। आपको लग रहा होगा कि ट्रंप ने पाकिस्तान को (Donald Trump funding to Pakistan) फंडिंग दी है इसमें शिकंजा कैसा। तो बता दें कि ट्रंप ने ये रकम पाकिस्तान में अमेरिका के निर्मित F-16 फाइटर जेट की निगरानी के लिए दी गई है।
भारत के खिलाफ ना हो F-16 Fighter Jet का इस्तेमाल
अमेरिका के पाकिस्तान को दी गई इस रकम का उद्देश्य ये सुनिश्चित करने के लिए है कि इनका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए किया जाए और भारत के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan use F-16 against india) इसका इस्तेमाल ना कर सके। क्योंकि फरवरी, 2019 में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 विमान का इस्तेमाल किया था।
पाकिस्तान के इस फाइटर जेट को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने MIG-21 फाइटर जेट से इसे मार गिराया था। इससे अमेरिका काफी नाराज हुआ था। उस समय के शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुखों को लेटर लिखकर फटकार लगाई थी।
90 दिन के लिए लगाई थी रोक
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने विदेशी सहायता (USAID) पर 90 दिन की रोक लगा दी थी। अब अमेरिका ने 5.3 अरब डॉलर की राशि जारी की गई है। इसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली 39.7 करोड़ डॉलर की राशि शामिल है। ये फंड दुनियाभर में मानवीय सहायता, सुरक्षा और मादक पदार्थ विरोध कार्यक्रम के लिए दिया जाता है।