Video: कैसे घूमती है धरती, कैसे होते हैं दिन और रात…नहीं देखा तो देखें ये वीडियो, रोम-रोम हो जाएगा रोमांचित
Trending Video: उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर एस्ट्रोनॉमर्स अब टाइमलैप्स के जरिए ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इन वीडियोज़ में आपको सब कुछ घूमता हुआ नजर आने वाला है।
Trending Video: क्या आपने कभी धरती को घूमते हुए देखा है, क्या कभी घूमती हुई धरती पर दिन-रात होते हुए देखा है। ये तो हम सभी जानते हैं, धरती अपनी धुरी पर (Earth Rotational Video) सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाती है। अपनी धुरी पर उसका एक चक्कर दिन और रात बनाता है और सूर्य का एक चक्कर पूरा होने पर एक साल पूरा होता है। लेकिन धरती पर मौजूद प्राणियों को सब कुछ स्थिर दिखाई देता है। कभी उन्होंने घूमता (Earth Rotation) हुई नहीं देखा, सिवाय दिन और रात के। लेकिन उन्नत तकनीक के इस दौर में अब कुछ भी असंभव नहीं है। कई एस्ट्रोनॉमर अब इस तकनीक का प्रयोग कर टाइमलैप्स (Time-Lapes Video of Earth) के जरिए ऐसे कई वीडियो सामने लाए हैं, जिसमें आपको धरती घूमती हुई नजर आएगी और साथ ही दिन रात होते भी दिखाई देंगे। ये वीडियो इतने शानदार हैं कि इन्हें देखकर आपका रोम-रोम रोमांचित हो उठेगा।
The stars remain still, but Earth never stops spinning. My goal was to capture a full 24-hour time-lapse, revealing the transition from day to night and back again. @IIABengaluru@asipoec (1/n) pic.twitter.com/LnCQNXJC9R
ये वीडियो एक भारतीय एस्ट्रोनॉमर डोर्जे आंगचुक (Dorje Angchuk) ने रिकॉर्ड किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि “गति में एक दिन – पृथ्वी के घूर्णन को कैद करना।” उन्होंने लिखा है कि तारे स्थिर रहते हैं, लेकिन धरती कभी घूमना बंद नहीं करती। मेरा लक्ष्य पूरे 24 घंटे के टाइम-लैप्स को कैद करना था। जिसमें दिन से रात और फिर वापस आने के बदलाव को दर्शाया गया था।”
धरती पर सब कुछ घूमता हुआ आएगा नजर
सिर्फ यही नहीं धरती के घूमने के कई वीडियो एस्ट्रोलॉजी में दिलचस्पी रखने वालों ने रिकॉर्ड कर शेयर किए हैं। एस्ट्रो फोटोग्राफी करने वाले मार्टिन गिराड ने भी ऐसे कई वीडियो रिकॉर्ड किए हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इस वीडियो में आपको पूरी धरती घूमती हुई दिखाई देगी। धरती पर मौजूद पहाड़, पेड़-पौधे सब कुछ घूमते हुए नजर आएंगे।
Earth's rotation visualized in a stunning timelapse that follows a fixed point in the sky.
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एस्ट्रोफोटोग्राफर aaronjenkin के नाम से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में आप दिन से लेकर रात तक पूरी धरती घूमती हुई दिखाई देगी।
कैसे रिकॉर्ड होते हैं ये वीडियो
इतने खूबसूरत वीडियोज़ को दुनिया को दिखाना जितना आसान समझ में आता है उतना है नहीं. इन वीडियोज़ को रिकॉर्ड करने के लिए एक निश्चित समय और जगह पर कैमरे को स्टिल मोड में रखा जाता है पूरे-पूरे दिन तक उसे रिकॉर्डिंग पर रखना होता है। कई वीडियोज़ में उल्काओं की वर्षा को भी दिखाया गया है। ऐसे वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए समय और जगह का बहुत ध्यान देना होता है। ऐसा ही वीडियो एस्ट्रोफोटोग्राफर aaronjenkin ने भी रिकॉर्ड किया है।