भारत पर फोड़ा ठीकरा
यूनुस ने खुद को आलोचना से बचाने के लिए बांग्लादेश के खराब हालात, अस्थिरता और अराजकता के लिए भारत पर ठीकरा फोड़ दिया है। यूनुस ने दावा किया है कि बांग्लादेश में भारतीय आधिपत्य को फिर से हासिल करने की साजिश रची जा रही है। यूनुस के मुताबिक बांग्लादेश अब युद्ध जैसी स्थिति से गुज़र रहा है, जिसकी वजह भारत है।
अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने के बाद से और बिगड़े हालात
यूनुस ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से हालात और बिगड़ गए हैं। यूनुस का मानना है कि देश को बचाने के लिए एकजुटता जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवामी लीग पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी है।
क्या जल्द होगा यूनुस का ‘गेम ओवर’?
पिछले कुछ समय से इस बात की अटकलें चल रही हैं कि जल्द ही बांग्लादेश में यूनुस का ‘गेम ओवर’ हो सकता है और सेना उन्हें सत्ता से हटा सकती है। ऐसा होगा या नहीं, फिलहाल इस पर मुहर नहीं लगाई जा सकती, लेकिन आने वाले समय में यूनुस की राजनीति खत्म होने के कयास बांग्लादेश के राजनीतिकी गलियारों में चर्चा में हैं। इस वजह से यूनुस की चिंता बढ़ी हुई है।