scriptअमेरिका में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत | Philadelphia shooting left 2 people dead and 8 injured in USA | Patrika News
विदेश

अमेरिका में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

Philadelphia Shooting: अमेरिका में देर रात फिर गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMay 27, 2025 / 11:36 am

Tanay Mishra

Shooting in Philadelphia

Shooting in Philadelphia (Photo – Video Screenshot)

अमेरिका (United States of America) में गोलीबारी की समस्या बहुत ही गंभीर है। गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) के मामले आए दिन ही अमेरिका में देखने को मिलते हैं। पिछले कई सालों से अमेरिका को इस समस्या ने जकड़ा हुआ है। अमेरिका में पब्लिक प्लेस और प्राइवेट प्लेस, हर जगह ही गन वॉयलेंस के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह का एक और मामला अब अमेरिका में सामने आया है। यह घटना सोमवार को देर रात पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) शहर के फेयरमाउंट पार्क (Fairmount Park) में हुई।

2 लोगों की हुई मौत

रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी हुई। जानकारी के अनुसार गोलीबारी शहर के पॉपलर ड्राइव और लेमन हिल ड्राइव के इंटरसेक्शन पर भीड़ पर हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

8 लोग घायल

इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में खराब हालात का ठीकरा यूनुस ने भारत पर फोड़ा



मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल इस बारे में नहीं पता चला है कि इस गोलीबारी को किसने अंजाम दिया था और इसके पीछे क्या वजह थी। हालांकि पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है।

गन वॉयलेंस के मामलों में नहीं हो रही कमी

अमेरिका में गन वॉयलेंस कम ही नहीं हो रहा है। यह एक लंबे समय से चली आ रही परेशानी है, जिसके दलदल में अमेरिका धंसा हुआ है। अमेरिका में एक छोटा बच्चा भी गन खरीद सकता है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना, क्योंकि वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

यह भी पढ़ें

“बांग्लादेशी महिलाओं से न करें शादी”, इस देश ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया आदेश

Hindi News / World / अमेरिका में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो