“भारत से संबंधों पर बांग्लादेश को लेना होगा फैसला”
भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों पर बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश, भारत से कैसे संबंध रखना चाहता है, इस बारे में उसे खुद फैसला लेना होगा। दोनों पड़ोसी देशों के बीच 1971 में बांग्लादेश के बनने के समय से ही काफी अच्छे संबंध रहे हैं।”
हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराता है बांग्लादेश
जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कोई न कोई, हर दिन, हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराता है। यह बात सही नहीं है और काफी हास्यास्पद भी है। एक तरह वो कहते हैं कि वो, भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं और फिर वो हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराने से पीछे नहीं हटते, जो गलत है।”
बांग्लादेश के भारत विरोधी बयान गलत
जयशंकर ने आगे कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं। इस विषय में बोलना ज़रूरी है और हमने ऐसा किया भी है। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हो, लेकिन बार-बार बांग्लादेश की तरफ से भारत विरोधी बयान गलत हैं और हम इससे खुश नहीं हैं।”