scriptभारत से संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा – “बांग्लादेश को लेना होगा फैसला” | S. Jaishankar says Bangladesh needs to decide what kind of relationship it wants with India | Patrika News
विदेश

भारत से संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा – “बांग्लादेश को लेना होगा फैसला”

India-Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ महीनों से चल रहा तनाव किसी से छिपा नहीं है। इसी बीच दोनों देशों के संबंधों पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है।

भारतFeb 24, 2025 / 01:11 pm

Tanay Mishra

Indian Minister Of External Affairs S. Jaishankar

Indian Minister Of External Affairs S. Jaishankar

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के चलते भारत (India) से उसके संबंधों में खटास पड़ चुकी है। पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पिछले साल 5 अगस्त को अपना देश छोड़ना पड़ा था। अपनी बहन शेख रेहाना (Sheikh Rehana) के साथ शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत (India) आ गई थीं। तभी से वह भारत सरकार की शरण में रह रही हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को देश की अंतरिम सरकार का लीडर बनाया गया। हालांकि इसके बाद भी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले कम नहीं हुए और न यूनुस ने इन्हें रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाया। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दोनों देशों के बीच संबंधों पर बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने बड़ा बयान दिया है।

“भारत से संबंधों पर बांग्लादेश को लेना होगा फैसला”

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों पर बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश, भारत से कैसे संबंध रखना चाहता है, इस बारे में उसे खुद फैसला लेना होगा। दोनों पड़ोसी देशों के बीच 1971 में बांग्लादेश के बनने के समय से ही काफी अच्छे संबंध रहे हैं।”

यह भी पढ़ें

रूस-यूक्रेन युद्ध को 3 साल हुए पूरे, अब तक दोनों देशों को जान-माल का हुआ भारी नुकसान



हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराता है बांग्लादेश

जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कोई न कोई, हर दिन, हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराता है। यह बात सही नहीं है और काफी हास्यास्पद भी है। एक तरह वो कहते हैं कि वो, भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं और फिर वो हर चीज़ के लिए भारत को दोषी ठहराने से पीछे नहीं हटते, जो गलत है।”

बांग्लादेश के भारत विरोधी बयान गलत

जयशंकर ने आगे कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं। इस विषय में बोलना ज़रूरी है और हमने ऐसा किया भी है। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हो, लेकिन बार-बार बांग्लादेश की तरफ से भारत विरोधी बयान गलत हैं और हम इससे खुश नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें

गलत लॉटरी टिकट से खुली महिला की किस्मत, जीते 17 करोड़

Hindi News / World / भारत से संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा – “बांग्लादेश को लेना होगा फैसला”

ट्रेंडिंग वीडियो