scriptBangladesh: बांग्लादेश के वायुसेना बेस पर भीड़ ने किया हमला, 1 की मौत, कई घायल   | Miscreants attack on Air Force base in Coxs Bazar in Bangladesh 1 killed | Patrika News
विदेश

Bangladesh: बांग्लादेश के वायुसेना बेस पर भीड़ ने किया हमला, 1 की मौत, कई घायल  

Bangladesh Air Force Base Attack: बदमाशों के एक समूह ने कॉक्स बाजार में समिति पाड़ा के पास वायुसेना बेस पर अचानक हमला कर दिया।

भारतFeb 24, 2025 / 05:01 pm

Jyoti Sharma

Miscreants attack on Air Force base in Coxs Bazar in Bangladesh 1 killed

Bangladesh

Bangladesh Air Force Base Attack: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थिति वायुसेना बेस पर भीषण हमला हुआ है। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इंटर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की तरफ से इस बात की जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि समितिपारा से आए बदमाशों के एक समूह ने कॉक्स बाजार में समिति पाड़ा के पास वायुसेना बेस पर अचानक हमला कर दिया।
इस अधिसूचना पर ISPR की सहायक निदेशक आयशा सिद्दीका ने बताया है कि वायुसेना इस स्थिति को संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। कॉक्स बाजार के जिला आयुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा है कि दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर इस झड़प की जानकारी ली जाएगी। इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर (25) को हमले के दौरान गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी एयरफोर्स बेस में उसे घुसने से रोक रहे थे।
गौर करने वाली बात ये है कि ये घटना एक बार फिर बांग्लादेश में बढ़ती अशांति को उजागर कर रही है। ये युनूस सरकार के नेतृत्व में एक और हिंसक घटना है। बता दें कि बीते रविवार को भी राजधानी ढाका में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं के विरोध में मार्च निकाला था।

Hindi News / World / Bangladesh: बांग्लादेश के वायुसेना बेस पर भीड़ ने किया हमला, 1 की मौत, कई घायल  

ट्रेंडिंग वीडियो