scriptSawan Shivratri Rajyog 2025 : इन 4 राशियों को ‘राजा’ बनाने वाला है सावन शिवरात्रि का राजयोग | Sawan Shivratri's Powerful Rajyogs Will Transform These 4 Zodiacs brings financial gains Gajakesari Yoga Malavya Raja Yoga | Patrika News
पूजा

Sawan Shivratri Rajyog 2025 : इन 4 राशियों को ‘राजा’ बनाने वाला है सावन शिवरात्रि का राजयोग

Rajyog on Sawan Shivratri, : 23 जुलाई 2025 सावन शिवरात्रि: महादेव का प्रिय मास एक खास संयोग लेकर आ रहा है। इस दिन गजकेसरी, बुद्धादित्य और मालव्य जैसे तीन शक्तिशाली राजयोग बनेंगे, जो आपकी किस्मत के दरवाजे खोल सकते हैं।

भारतJul 22, 2025 / 06:06 pm

Manoj Kumar

Sawan Shivratri Rajyog 2025

Sawan Shivratri Rajyog 2025 : इन 4 राशियों को ‘राजा’ बनाने वाला है सावन शिवरात्रि का राजयोग (फोटो सोर्स: AI Image@Gemini)

Sawan Shivratri Rajyog 2025 : सावन का महीना, जिसे हम सब महादेव का प्रिय माह मानते हैं एक बार फिर अपने साथ भक्ति और आस्था का सैलाब लेकर चल रहा है। इस पावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का महत्व तो और भी खास होता है। कल्पना कीजिए जब यह शिवरात्रि कुछ ऐसे दुर्लभ संयोग लेकर आए जो सीधा आपकी किस्मत के दरवाज़े खोल दें। 23 जुलाई 2025 को आ रही सावन शिवरात्रि पर कुछ ऐसा ही होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन एक नहीं बल्कि तीन-तीन शक्तिशाली राजयोग बन रहे हैं – गजकेसरी, बुद्धादित्य और मालव्य राजयोग।
ये कोई सामान्य बात नहीं है ऐसे अद्भुत संयोग करीब 24 साल पहले साल 2001 में बने थे जब सावन शिवरात्रि भी बुधवार के दिन ही थी और तब भी कई लोगों के जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव आए थे। इस बार भी ये राजयोग पांच विशेष राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं, कहीं इनमें आपकी राशि तो नहीं?

वृषभ राशि: धन-धान्य की वर्षा और हर मुश्किल होगी दूर

वृषभ राशि वालों पर भगवान शिव की असीम कृपा आप पर बरसने वाली है। इस सावन शिवरात्रि से आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी। धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी। करियर में जबरदस्त तरक्की के योग बन रहे हैं। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा और रिश्तों में मिठास घुलेगी। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब दूर होंगी और आपका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं।

मिथुन राशि: गजकेसरी योग चमकाएगा भाग्य, बढ़ेगी प्रतिष्ठा

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह शिवरात्रि किसी जैकपॉट से कम नहीं। गजकेसरी राजयोग आपके भाग्य में चार चांद लगाएगा। नौकरी या व्यवसाय में नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे जिससे आपकी आमदनी में जबरदस्त उछाल आएगा। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी योग्यता की तारीफ करते नहीं थकेंगे। करियर में उन्नति के साथ-साथ जीवन में खुशहाली और संतोष का अनुभव होगा। इस शुभ घड़ी में किए गए सभी प्रयास सफल होंगे जिससे आपके जीवन में स्थिरता और समृद्धि का आगमन होगा।

कर्क राशि: अचानक धन लाभ और मधुर संबंध

कर्क राशि वालों के लिए यह शिवरात्रि अचानक धन लाभ के योग बना रही है। सोचिए कहीं से अप्रत्याशित रूप से धन आ सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी। शिवजी की विशेष कृपा से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले से कहीं ज्यादा मधुर और मजबूत होंगे जिससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। अगर आपके मन में कोई उलझन चल रही थी तो उसका समाधान भी इस समय आसानी से मिल जाएगा। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए सुख, समृद्धि और स्थायित्व लेकर आएगा।

वृश्चिक राशि: घर-गाड़ी का सुख और मनचाहा जीवनसाथी!

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग किसी खुशखबरी से कम नहीं। यह राजयोग आपको घर और वाहन का सुख प्रदान करेगा। आपकी जीवनशैली में सुधार आएगा और सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। जो अविवाहित लंबे समय से एक अच्छे रिश्ते का इंतजार कर रहे थे उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। आर्थिक रूप से भी यह समय बहुत शुभ है। आपकी आय में वृद्धि होगी और धन के नए स्रोत खुलेंगे। परिवार में सुख-शांति और सहयोग का माहौल रहेगा जिससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी।

धनु राशि: करियर में उन्नति और संतान सुख के योग

धनु राशि वालों के लिए सावन की शिवरात्रि पर बन रहा गजकेसरी राजयोग भारी लाभ लेकर आ रहा है। न केवल आपकी धन-संपदा में वृद्धि होगी, बल्कि कार्यक्षेत्र में उच्च पद और उन्नति के भी अवसर मिलेंगे। लंबे समय से आपको परेशान कर रही पुरानी समस्याएं अब दूर होंगी और आप अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ सकेंगे। इस दौरान आपकी धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि भी बढ़ेगी जिससे आपको मन की शांति और संतोष प्राप्त होगा। साथ ही संतान सुख के भी योग बन रहे हैं जो आपके जीवन में नई खुशियां लाएंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Worship / Sawan Shivratri Rajyog 2025 : इन 4 राशियों को ‘राजा’ बनाने वाला है सावन शिवरात्रि का राजयोग

ट्रेंडिंग वीडियो