लंबे समय से ग्रामीण कर रहे पुल की मांग लटबूड़ा नदी में लंबे समय से स्थानीय ग्रामीण पुल का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक यह स्वीकृत नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल से भी पुल की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें बारिश के मौसम में होती है क्योंकि इसी रास्ते से उनका आवागमन होता है। बारिश में पानी का बहाव नदी में तेज हो जाता है जिसके कारण प्रत्येक कार्य के लिए उन्हें 8 किलोमीटर दूर घूम कर जाना पड़ता है।
नया सीएचसी भवन बना दूर आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग कोठी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जाते हैं, नदी पर पुल ना होने से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को लाने ले जाने में होती है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत क्योंटार के ग्रामीण अशोक कुमार द्विवेदी पिता तीरथ प्रसाद के पैर में चोट लगने के कारण उनके परिजन बाइक में उन्हें बैठाकर इलाज के लिए चिकित्सालय ले जा रहे थे। नदी के पास उन्हें वाहन से नीचे उतारकर कंधे का सहारा देकर नदी के उस पर तक ले जाया गया। इसी तरह ग्रामीण गंगा यादव काफी दिनों से बीमार थे। उनका पुत्र उन्हें बाइक से चिकित्सालय ले जा रहा था। नदी में उन्हें उतरकर गाड़ी को धक्का लगाना पड़ा तब नदी से गाड़ी बाहर निकल पाई।
समस्या की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने मुझे भी दी थी, जिसको लेकर आगामी बैठक में इस कार्य योजना में शामिल करते हुए पुल निर्माण यहां कराया जाएगा। जीवन सिंह, जनपद अध्यक्ष कोतमा