पार्टी नेताओं को लगवाया गले कंपनियां स्थानीय लोगों का शोषण करते हुए रोजगार भी प्रदान नहीं कर रही हैं। पूर्व विधायक सुनील सराफ ने मौके पर ही ज्ञापन एसडीएम अजीत तिर्की को सौंप कर शासन की नीति व प्रावधान के पालन करने की मांग की गई। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के निवास जाकर चर्चा के दौरान विधायक फुंदेलाल एवं पूर्व विधायक सुनील सराफ, मनोज अग्रवाल को आपस में गले लगवाया और एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। भाजपा तो नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है। हमारा संकल्प है कि हम सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हर मोर्चे में सरकार को घेरेंगे। संगठन की मजबूती, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा और जातिगत जनगणना ही हमारा लक्ष्य है।
45 साल तक के लोग बनेंगे ब्लॉक अध्यक्ष संगठन के चुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को अधिक से अधिक मौका दिया जाए। 45 साल तक के उम्र वालों को ही ब्लॉक अध्यक्ष बनना चाहिए और उनका कार्यकाल 3 साल के लिए हो। सभी लोगों ने एकमत से सहमति प्रदान की। प्रदेश अध्यक्ष के आने के बाद भी कई बड़े चेहरे नदारद रहे। इस दौरान पूर्व विधायक सुनील सराफ, विनय सक्सेना, सुखेन्द्र सिंह बन्ना जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, विधायक फुंदेलाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।