scriptझारखंड: बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष की खाली रहेगी कुर्सी, वजह आई सामने | Jharkhand: Leader of Opposition's chair will remain vacant during the budget session, the reason revealed | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड: बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष की खाली रहेगी कुर्सी, वजह आई सामने

Jharkhand Budget Session: बीजेपी विधायक दल के नेता को ही सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिलेगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।

रांचीFeb 23, 2025 / 09:01 pm

Ashib Khan

Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। बजट सत्र के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहेगी। इसका कारण है कि बीजेपी ने अब तक विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की है। बता दें कि बीजेपी विधायक दल के नेता को ही सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिलेगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। 

SC के निर्देश पर भी नहीं हुआ अमल

बता दें कि पहले संभावना जताई जा रही थी कि बीजेपी बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। लेकिन पार्टी ने अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं किया। एससी ने भी संवैधानिक पदों पर बहाली के लिए नेता प्रतिपक्ष का कोरम  पूरा नहीं होने को देखते हुए इस बाबात निर्देश भी दिया था। इस निर्देश पर भी अमल नहीं हो पाया। 

BJP पर हमलावर रही है JMM

बीजेपी द्वारा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं करने पर सत्तारुढ़ जेएमएम लगातार हमलावर रही है। झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि बीजेपी को प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष को लेकर बीजेपी का कहना है कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। 

केंद्रीय नेतृत्व लेगा निर्णय

नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी नेताओं के अनुसार इस पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। हालांकि सदन में बीजेपी के समक्ष समन्वय का संकट पैदा हो सकता है।

बजट से पहले इंडिया गठबंधन की हुई बैठक

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा INDIA गठबंधन विधायक दल की बैठक हुई है जिसमें मुख्यमंत्री उपस्थित थे। बैठक काफी सार्थक रही। सभी विधायकों और मंत्रियों को ये दिशा-निर्देश दिया गया है कि विपक्ष द्वारा जो भी बातें उठाई जाएंगी उनका सार्थक और संतोष जनक उत्तर दिया जाएगा। अगर विपक्ष की इच्छा हुई कि वे विधेयक पर वोटिंग चाहते हैं तो उस समय तक सदन के अंदर उपस्थित रहना होगा। 

Hindi News / National News / झारखंड: बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष की खाली रहेगी कुर्सी, वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो