Ayodhya News:
अयोध्या रामलला मंदिर के निर्माण तथा विभिन्न मूर्तियों की स्थापना को लेकर तीन दिन लगातार निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और महामंत्री चंपत राय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान यह तय किया गया कि एसओपी यानी टेक्निकल व्यवस्था कैसे होगा। जिससे मूवमेंट में कठिनाई न हो। बैठक में प्रमुख रूप से राम जन्मभूमि निर्माण के इंजीनियर और ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंदिर के ऊपर लाइटिंग की व्यवस्था कैसी होगी बैठक में हुआ मंथन
अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के ऊपर लाइटिंग की व्यवस्था कैसे होगी। इस पर मंथन किया गया है।पहले प्रोजेक्टर के जरिए लाइटिंग हो उसे परकोटा पर रखकर लाइटिंग मंदिर की तरफ करके देखा जाएगा। उसका प्रपोजल भेजा गया था। जिसमें चार कंपनियों ने लगभग अपनी रुचि दिखाई है। इससे इतर भी हाइब्रिड मॉडल जो है। उसके बारे में जानकारी की जा रही है कि वह कैसा लगेगा। क्योंकि टेक्निकल रूप से वह हैवी प्रोजेक्टर के साथ लीनियर होता है।