scriptसामूहिक विवाह समारोह, 626 दुल्हों ने बाजे गाजे के साथ निकाली बारात | Mass marriage ceremony: 626 grooms took out a procession with great pomp and show | Patrika News
बालाघाट

सामूहिक विवाह समारोह, 626 दुल्हों ने बाजे गाजे के साथ निकाली बारात

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में विवाह समारोह पूर्वक संपन्न

बालाघाटFeb 21, 2025 / 08:24 pm

mukesh yadav

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में विवाह समारोह पूर्वक संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में विवाह समारोह पूर्वक संपन्न

बालाघाट/कटंगी। जनपद पंचायत ने 21 फरवरी को शासकीय आईटीआई निर्माण स्थल खजरी चिकमारा मार्ग में वृहद सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में कुल 634 जोड़ो का पंजीयन किया गया था। 8 जोड़ों को अपात्र घोषित किया गया। कुल 626 जोड़ो का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अलावा बौद्ध एवं आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। योजना के अनुसार सभी दुल्हनों को 49 हजार रुपए की राशि भेंट की जाती है। ये राशि सीधे बेनिफिशियल को उनके खाते में दी जाएगी। इसके पूर्व दुल्हो की बारात ग्राम पंचायत भवन खजरी से पूरे बाजे गाजे, डीजे और आतिशबाजी के साथ नृत्य करते हुए सामूहिक रूप से निकाली गई। एक साथ 626 दूल्हों का नजारा क्षेत्र में पहली बार दिखा। गरीब परिवार की कन्याओं से बात करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा आज हम बहुत खुश है। हम गरीब परिवार की लड़कियों का विवाह एक साथ इतने विशाल तरह से संपन्न किया गया।
यह रहे शामिल
समारोह में सांसद भारती पारधी, विधायक गौरव सिंह पारधी, जनपद अध्यक्ष कविता देशमुख, जिपं सदस्य केशर बिसेन, रविकांता बोरकर, प्रियंका परते, भानुसिंह पटले, चमन डोंगरवार, ज्योति सूर्यवंशी, मनोज बोपचे, ओमसिंह परते, इंद्रकला ठाकरे, राजेश्वरी डहरवाल, छबीलता उइके, सुमन रावत, विनोद पंचभाई, कांता नेवारे, नितेश पुष्पतोड़े, रामप्रसाद भलावी, रेखा परिहार, कांता परिहार, नेगेन्द्र चौहान, पुरनलाल चौधरी, दुर्गाबाई गौतम, प्रमिता परिहार, राजकुमारी राउत, देवचंद डोगरें, बबीता वरकड़े, छबीलता वाहने, अजीत बिसेन, अरविंद देशमुख, सरपंच अनीता गेडाम, सुरेन्द्र राहंगडाले, मेश देशमुख, योगेश सोनवाने, मुकेश चौकसे, सौरभ ठाकरे, अविनाश देशमुख के अलावा भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। जनपद सीईओ के अलावा जनपद सदस्य, पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों का विशेष योगदान रहा।
यह रहे शामिल
समारोह में सांसद भारती पारधी, विधायक गौरव सिंह पारधी, जनपद अध्यक्ष कविता देशमुख, जिपं सदस्य केशर बिसेन, रविकांता बोरकर, प्रियंका परते, भानुसिंह पटले, चमन डोंगरवार, ज्योति सूर्यवंशी, मनोज बोपचे, ओमसिंह परते, इंद्रकला ठाकरे, राजेश्वरी डहरवाल, छबीलता उइके, सुमन रावत, विनोद पंचभाई, कांता नेवारे, नितेश पुष्पतोड़े, रामप्रसाद भलावी, रेखा परिहार, कांता परिहार, नेगेन्द्र चौहान, पुरनलाल चौधरी, दुर्गाबाई गौतम, प्रमिता परिहार, राजकुमारी राउत, देवचंद डोगरें, बबीता वरकड़े, छबीलता वाहने, अजीत बिसेन, अरविंद देशमुख, सरपंच अनीता गेडाम, सुरेन्द्र राहंगडाले, मेश देशमुख, योगेश सोनवाने, मुकेश चौकसे, सौरभ ठाकरे, अविनाश देशमुख के अलावा भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। जनपद सीईओ के अलावा जनपद सदस्य, पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों का विशेष योगदान रहा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Balaghat / सामूहिक विवाह समारोह, 626 दुल्हों ने बाजे गाजे के साथ निकाली बारात

ट्रेंडिंग वीडियो