scriptनिजी स्कूल की बस पलटी, 14 बच्चे जख्मी, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग | Private school bus overturned, 14 children injured in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

निजी स्कूल की बस पलटी, 14 बच्चे जख्मी, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस पलटने से 14 बच्चे जख्मी हो गए। इनमें एक बच्चे को ज्यादा चोटें आने पर बांसवाड़ा रेफर किया गया।

बांसवाड़ाMar 12, 2025 / 09:45 pm

Kamlesh Sharma

Private school bus overturned
बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस पलटने से 14 बच्चे जख्मी हो गए। इनमें एक बच्चे को ज्यादा चोटें आने पर बांसवाड़ा रैफर किया गया।

हादसा डिफोर गांव में दोपहर बाद करीब ढाई बजे हुआ, जबकि आनंदपुरी कस्बे के ब्राइट फ्यूचर निजी विद्यालय की मिनी बस रोज की तरह बच्चे छोड़ने गई। गांव में मुख्य मार्ग पर घाटे पर बस रिवर्स लेते समय बस अनियंत्रित हुई और खेत में जा गिरी। बस में चालक सहित चौदह बच्चे सवार थे।
उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े और बच्चों को जैसे-तैसे निकाला। इस बीच, सूचना पर आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार भी जाब्ते के साथ पहुंचे। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे बच्चों को आनंदपुरी अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बस में सीट के नीचे बनाए बॉक्स में मिला ‘खजाना’, सोने के गहने, चांदी की सिल्लियां व लाखों की नकदी जब्त

मौके से सीआई पाटीदार की सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र डामोर ने अस्पताल में अपनी टीम जुटाई। डॉ. डामोर ने बताया कि ज्यादातर बच्चों को मामूली चोटें आईं। दो बच्चों के हाथ फ्रेक्चर होने से उन्हें रेफर किया गया। थानाधिकारी पाटीदार ने बताया कि हादसे को लेकर किसी ने शाम तक रिपोर्ट नहीं दी।

Hindi News / Banswara / निजी स्कूल की बस पलटी, 14 बच्चे जख्मी, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो