सुरेश शर्मा नगर के स्पर्श लॉन के बाहर से कार चोरी
इज्जतनगर क्षेत्र के आईवीआरआई कैंपस निवासी राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा चौराहे पर स्पर्श लॉन में एक शादी समरोह में शामिल होने गए हुए थे। उन्होंने अपनी विटारा ब्रेजा यूपी 25 डीजे 7342 कार लॉन के बाहर पार्क की थी, वहां से कार चोरी हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि उसने नवाबगंज के तोताराम से 7.80 लाख रुपये की कार खरीदी थी। सारे पैसे निपट चुके थे, सिर्फ 30 हजार रुपये चुकाने थे, लेकिन उससे पहले ही कार चोरी हो गई। गाड़ी अभी भी तोताराम के नाम में है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
शाहमतगंज टंकी के पास से ई-रिक्शा चोरी
कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर निवासी रामकिशन के अनुसार 15 फरवरी को शाम करीब 7 बजे अपने ई-रिक्शा यूपी 25 डीटी 5964 से कुतुबखाना से सवारी बैठाकर शाहमतगंज छोड़ने गए हुए थे। सवारी को छोड़कर शाहमतगंज में एक फल विक्रेता के पास ई-रिक्शा खड़ा करके पेशाब करने गए थे। इतनी ही देर में चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका रिक्शा नहीं मिला। जिसके बाद बारादरी पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।