scriptBhilwara news : मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम | Bhilwara news: Education department's entrance ceremony will not be held in May, program changed | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम

– राज्य स्तरीय समान परीक्षा 8 मई को समाप्त होगी
– 17 मई से 30 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

भीलवाड़ाMar 29, 2025 / 10:56 am

Suresh Jain

Education department's entrance festival will not be held in May, program changed

Education department’s entrance festival will not be held in May, program changed

Bhilwara news : पिछले कई साल से राजकीय विद्यालयों में 1 मई से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव इस बार नहीं होगा। प्रदेश में राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू होकर 8 मई को समाप्त होगी। इसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। 17 मई से 30 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। ऐसे में प्रवेशोत्सव जुलाई में ही शुरू हो पाएगा। इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 एवं 11 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू की है। इसमें पूरे प्रदेश में इन कक्षाओं के लिए एक ही समय परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानांतर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
कक्षा व परीक्षा तिथि

  • – 6 मार्च से 4 अप्रेल तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा
  • – 6 मार्च से 9 अप्रेल तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा
  • – 20 मार्च से 1 अप्रेल तक प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 8 वीं की परीक्षा
  • – 7 अप्रेल से 16 अप्रेल तक प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 की परीक्षा
  • – 24 अप्रेल से 8 मई तक कक्षा 9 एवं 11 वी तक की राज्य स्तरीय समान परीक्षा
  • – स्थानीय परीक्षा कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 राज्य स्तरीय समान परीक्षा के समानांतर

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो