scriptBhilwara news : पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 से, 540 केंद्र पर 47 हजार छात्र देंगे परीक्षा | Bhilwara news: Fifth board exam from 7th, 47 thousand students will appear for the exam at 540 centers | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 से, 540 केंद्र पर 47 हजार छात्र देंगे परीक्षा

परीक्षा के लिए जिले में 540 केंद्र बनाए

भीलवाड़ाMar 29, 2025 / 11:05 am

Suresh Jain

Fifth board exam will start from 7th, 47 thousand students will appear for the exam at 540 centers

Fifth board exam will start from 7th, 47 thousand students will appear for the exam at 540 centers

Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रेल से शुरू होगी। परीक्षा के लिए जिले में 540 केंद्र बनाए गए हैं और 47 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह की पारी में 8 से 10.30 बजे तक होगी। 1 अप्रेल को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। लेकिन पोर्टल 29 मार्च को सुबह 10 बजे तक बंद रहने से पुरी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बुकलेट के आधार पर उत्तर पुस्तिका

शाहपुरा डाइट की परीक्षा प्रभारी व व्याख्याता रश्मि गोस्वामी ने बताया कि प्रवेश पत्रों का वितरण संस्था प्रधान के हस्ताक्षर के बाद किया जाएगा। परीक्षा 16 अप्रेल तक चलेगी। डाइट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वही 27 संग्रहण केंद्र बनाए गए है।
ऐसे होगी परीक्षा

7 अप्रेल को अंग्रेजी, 8 को हिंदी, 9 को पर्यावरण अध्ययन, 15 को गणित और 16 को अंतिम पेपर विशेष विषय संस्कृत, उर्दू अैर सिंधी की होगी।

आठवीं बोर्ड परीक्षा: मूल्यांकन शुरू हो चुका
आठवीं बोर्ड परीक्षा के जिन विषयों के पेपर हो चुके हैं, उनका मूल्यांकन भी शुरू हो चुका है। प्रयास है कि इस वर्ष पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम समय पर जारी हो सकें।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड परीक्षा 7 से, 540 केंद्र पर 47 हजार छात्र देंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो