बुकलेट के आधार पर उत्तर पुस्तिका शाहपुरा डाइट की परीक्षा प्रभारी व व्याख्याता रश्मि गोस्वामी ने बताया कि प्रवेश पत्रों का वितरण संस्था प्रधान के हस्ताक्षर के बाद किया जाएगा। परीक्षा 16 अप्रेल तक चलेगी। डाइट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वही 27 संग्रहण केंद्र बनाए गए है।
ऐसे होगी परीक्षा 7 अप्रेल को अंग्रेजी, 8 को हिंदी, 9 को पर्यावरण अध्ययन, 15 को गणित और 16 को अंतिम पेपर विशेष विषय संस्कृत, उर्दू अैर सिंधी की होगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा: मूल्यांकन शुरू हो चुका
आठवीं बोर्ड परीक्षा के जिन विषयों के पेपर हो चुके हैं, उनका मूल्यांकन भी शुरू हो चुका है। प्रयास है कि इस वर्ष पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम समय पर जारी हो सकें।