scriptGold Price : सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी भी दमक दिखाने में कम नहीं | Bhilwara news: Gold prices are at historic high, silver is also no less in shining | Patrika News
भीलवाड़ा

Gold Price : सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी भी दमक दिखाने में कम नहीं

– सोना 92 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम व चांदी 1 लाख 2 हजार 300 रुपए प्रति किलो

भीलवाड़ाMar 29, 2025 / 11:39 am

Suresh Jain

Fifth board exam will start from 7th, 47 thousand students will appear for the exam at 540 centers

Fifth board exam will start from 7th, 47 thousand students will appear for the exam at 540 centers

Bhilwara news : शादी के सीजन से पहले सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 92 रुपए तक पहुंच गई। गुरुवार को यह कीमत 91,100 रुपए थी। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और इजाफा हो सकता है। सोने व चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों विशेष रूप से अमेरिका की व्यापार नीतियों से प्रभावित हो रही हैं। आभूषण बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उचित कीमतों पर मिल रहे हैं। शुक्रवार को सोना 92 हजार तथा चांदी 1 लाख 2 हजार 300 रुपए प्रति किलो की दर से बोला गया है।

फिर भी सोने की मांग कम नहीं

ग्राहक राजेश डांगी ने बताया कि वह बेटी की शादी के लिए आभूषण खरीदने आए है। लेकिन कीमतों में वृद्धि का असर खरीदारी पर नहीं पड़ा। लोगों को पता है कि सोने की कीमतें भविष्य में और बढ़ेंगी इसलिए वे निवेश करने से नहीं हिचकिचा रहे। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसका असर आम उपभोक्ताओं और निवेशकों पर पड़ रहा है। इस समय महंगाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के कारण सोना एक सुरक्षित निवेश बना है। शादी के सीजन में सोने की मांग हमेशा बढ़ती है। इसके दामों में और इजाफा होने की संभावना है।

वैश्विक घटनाक्रमों से प्रभावित हो सकती कीमतें

सर्राफा व्यापारी नवरत्न मल संचेती का मानना है कि अगर वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल जारी रही तो सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है।

अब तक सबसे अधिक कीमत

संचेती ने बताया कि शुक्रवार को सोने की कीमत 92 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंची है। यह तेजी वेडिंग सीजन से पहले देखी जा रही थी। तेजी का मुख्य कारण विदेशों में मज़बूत रुख के बीच स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की लगातार खरीदारी करना।

Hindi News / Bhilwara / Gold Price : सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी भी दमक दिखाने में कम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो