केंद्र में 9 व 2 बजे तक मिलेगा प्रवेश परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार प्रथम पारी में सुबह 9 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि केंद्र के द्वार पर ताला नहीं लगाया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी प्रवेश पत्र लाना भूल जाएगा तो उससे 50 रुपए प्राप्त कर पहचान पत्र जारी कर दिया जाएगा।
चेहरे की पहचान के बाद मिलेगा प्रवेश रीट परीक्षा में पेपर लीक व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था होगी। हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच व बॉयोमेट्रिक हाजरी के अलावा परीक्षा केंद्र पर पहली बार परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन होगा। परीक्षार्थियों का चेहरा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र पर परीक्षा स्टाफ के लिए भी मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
छोटी कृपाण ले जाने की अनुमति परीक्षा देने के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल नहीं रख सकेगा। परीक्षा कक्ष में ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सिख धर्म के परीक्षार्थियों की धार्मिक भावना को देखते हुए कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा देने की अनुमति रहेगी। कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होने की बाध्यता रखी गई है। सिख परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले उपस्थित होना होगा। ताकि उसके सामान की स्क्रीनिंग की जा सके।
चुनाव की तरह जारी हुआ एसओपी रीट के निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने चुनावों की तरह एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) जारी किया है। इसमें अधिकारियों को पेपर व ओएमआर शीट की सुरक्षा, परिवहन, गोपनीयता, कानून व्यवस्था, परीक्षार्थियों की जांच व सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
ये रहेंगे पासिंग मार्क्स राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, सरकार ने विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण अंकों में छूट प्रदान की है। आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) के अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। एससी, ओबीसी), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी और ईडब्लूएस 55 प्रतिशत, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक के 50 व दिव्यांग अभ्यर्थी 40 फीसदी अंक है।