scriptBhilwara news : त्रिग्रही संयोग में 26 को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व | Mahashivratri festival will be celebrated on 26th in the conjunction of three planets Mahashivratri festival will be celebrated on 26th in the conjunction of three planets | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : त्रिग्रही संयोग में 26 को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

हरणी महादेव मंदिर परिसर में भरेगा तीन दिवसीय मेला

भीलवाड़ाFeb 23, 2025 / 10:29 am

Suresh Jain

Mahashivratri festival will be celebrated on 26th in the conjunction of three planets

Mahashivratri festival will be celebrated on 26th in the conjunction of three planets

Bhilwara news : शिव भक्ति और साधना का पर्व महाशिवरात्रि बुधवार को आस्था के साथ अध्यात्मिकवतावरण में मनाया जाएगा। 26 फरवरी को त्रिग्रही संयोग में आ रहे महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रूद्राभिषेक सहित होने वाले विभिन्न अनुष्ठानिक आयोजनों की मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। बीगोद त्रिवेणी संगम में शनिवार को मंदिर परिसर में सफाई की गई।

संबंधित खबरें

पंडित अशोक व्यास ने बताया कि शिवरात्रि पर इस बार कई विशेष योग संयोग बनेंगे जो वर्षों बाद बन रहे हैं। ये योग संयोग भगवान भोलेनाथ की पूजा में सुख समृद्धि बढ़ाएंगे। इसलिए भक्त भोलेनाथ के इस विशेष पर्व को मनाने के लिए तैयारियां जोर पकड़ने लगी है।
महाशिवरात्रि पर योग संयोग

पंडित व्यास ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर श्रवण, धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनि करण और चंद्रमा मकर राशि में उपस्थित रहेंगे। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस समय सूर्य, बुध और शनि ग्रहों का एक अनोखा त्रिग्रही संयोग भी बनेगा। इसके अलावा कुंभ राशि में सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग भी बनेगा जो शिव पूजन करने वालों के लिए समृद्धिदायक रहेगा।
मंदिरों में भगवान आशुतोष का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करेंगे और शिव को पंचामृत और गंगाजल अर्पण करेंगे। धतूरा, आंक के पुष्प, गाजर बिल्वपत्र आदि चढ़कर भगवान का श्रृंगार होगा। महाशिवरात्रि के दिन भगवान का पंचाक्षर मंत्र ॐ नम: शिवाय गूंजेगा। हरणी महादेव में मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
तीन दिवसीय मेला होगा खास

नगर निगम की ओर से महाशिवरात्रि पर हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेले का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक होगा। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दुकानों का आवंटन जारी है। झूले, चकरी और डोलर संचालकों ने भी मेला ग्राउंड में डेरा डाल दिया है। महापौर राकेश पाठक ने बताया कि 26 फरवरी को भजन संध्या होगी। इसमें जोधपुर के अनिल नागौरी एंड पार्टी प्रस्तुति देंगे। 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें गोकुल शर्मा व पार्टी भगवान शिव की झांकियों की प्रस्तुति देंगे। 28 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव, वीर रस के कवि कमलेश राजहंस, श्रृंगार कवि प्रीति पांडे, हास्य कवि दिनेश देशी घी, हास्य पैरोडी सुदीप भोला, वीर रस के सुमित, कुलदीप ललकार, गीतकार सत्यप्रकाश भारद्वाज और श्रीजी सेन काव्य पाठ करेंगे।
हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेला 26 से, भजन संध्या, कवि सम्मेलन

नगर निगम की ओर से महाशिवरात्रि पर हरणी महादेव में तीन दिवसीय मेले का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक होगा। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दुकानों का आवंटन जारी है। झूले, चकरी और डोलर संचालकों ने भी मेला ग्राउंड में डेरा डाल दिया है। महापौर राकेश पाठक ने बताया कि 26 फरवरी को भजन संध्या होगी। इसमें जोधपुर के अनिल नागौरी एंड पार्टी प्रस्तुति देंगे। 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें गोकुल शर्मा व पार्टी भगवान शिव की झांकियों की प्रस्तुति देंगे। 28 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव, वीर रस के कवि कमलेश राजहंस, श्रृंगार कवि प्रीति पांडे, हास्य कवि दिनेश देशी घी, हास्य पैरोडी सुदीप भोला, वीर रस के सुमित, कुलदीप ललकार, गीतकार सत्यप्रकाश भारद्वाज और श्रीजी सेन काव्य पाठ करेंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : त्रिग्रही संयोग में 26 को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

ट्रेंडिंग वीडियो