भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री केस में आरोपी हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि आरोपी शोएब लाला, ओम पाटीदार और रबनवाज की पुलिस को तलाश थी। फैक्ट्री में तरल और ठोस दोनों रूपों में 907 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए आंकी गई।
बता दें कि गुजरात नारकोटिक्स ब्यूरो ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया था। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए उनमें रबनवाज भी था। कुख्यात तस्कर रबनवाज काफी समय से ड्रग्स के धंधे से जुड़ा था। भोपाल की फैक्ट्री से वह मुंबई तक ड्रग्स की सप्लाई करता था।