scriptएमपी में देश के मोस्ट वाटेंड तस्कर की मौत, पुलिस से बचकर भाग रहा था पर… | Death of most wanted smuggler Ramanbaz in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में देश के मोस्ट वाटेंड तस्कर की मौत, पुलिस से बचकर भाग रहा था पर…

Death of most wanted smuggler Ramanbaz in MP एमपी में देश के एक मोस्ट वाटेंड तस्कर की मौत हो गई है।

भोपालFeb 12, 2025 / 02:54 pm

deepak deewan

Death of most wanted smuggler Ramanbaz in MP

Death of most wanted smuggler Ramanbaz in MP

एमपी में देश के एक मोस्ट वाटेंड तस्कर की मौत हो गई है। भोपाल ड्रग्स मामले में वांटेड तस्कर रबनवाज की देर रात मौत हुई। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पीछे पड़ी थी लेकिन वह इधर उधर भाग रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात कार चलाते वक्त उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई। भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स केस में शामिल रमनबाज की गिरफ्तारी से पुलिस को कई खुलासों की उम्मीद थी। उसकी मौत से केस के कई राज दफन हो जाने की आशंका है।
भोपाल के एमडी ड्रग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में पुलिस से डरकर भाग रहे तस्कर रबनवाज की मौत हो गई है। एमपी राजस्थान बॉर्डर पर उसे हार्ट अटैक आया। कार चलाने के दौरान आए अटैक से वह संभल ही नहीं सका और उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रमनबाज रायसेन की ओर आ रहा था। भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स के मामले में वह वांटेड था और मल्हारगढ़ थाने की पुलिस को भी उसकी तलाश थी। एमपी के साथ राजस्थान पुलिस भी रमनबाज को ढूंढ रही थी।
यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री केस में आरोपी हरीश आंजना और प्रेमसुख पाटीदार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि आरोपी शोएब लाला, ओम पाटीदार और रबनवाज की पुलिस को तलाश थी। फैक्ट्री में तरल और ठोस दोनों रूपों में 907 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए आंकी गई।
कुख्यात तस्कर था रबनवाज
बता दें कि गुजरात नारकोटिक्स ब्यूरो ने भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया था। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए उनमें रबनवाज भी था। कुख्यात तस्कर रबनवाज काफी समय से ड्रग्स के धंधे से जुड़ा था। भोपाल की फैक्ट्री से वह मुंबई तक ड्रग्स की सप्लाई करता था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में देश के मोस्ट वाटेंड तस्कर की मौत, पुलिस से बचकर भाग रहा था पर…

ट्रेंडिंग वीडियो