scriptMahakumbh Train 2025: 18 से 23 फरवरी तक उसलापुर में रुकेंगी तीन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें समय.. | Mahakumbh Train 2025: Three Mahakumbh special trains will stop | Patrika News
बिलासपुर

Mahakumbh Train 2025: 18 से 23 फरवरी तक उसलापुर में रुकेंगी तीन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें समय..

Mahakumbh Special Train 2025: ये ट्रेनें 18 से 23 फरवरी के बीच संचालित होंगी और बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी।

बिलासपुरFeb 16, 2025 / 10:55 am

Shradha Jaiswal

Mahakumbh Train 2025: 18 से 23 फरवरी तक उसलापुर में रुकेंगी तीन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें समय..
Mahakumbh Train 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक फेरे के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 18 से 23 फरवरी के बीच संचालित होंगी और बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेंगी। इससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के लिए आसानी होगी।
यह भी पढ़ें

mahakumbh 2025 के पहले दिन 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा, ट्रेन से पहुंचे इतने हजार यात्री

Mahakumbh Train 2025: 21 की दोपहर उसलापुर पहुंचेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08769 दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी 2025 को दुर्ग से रवाना होगी, उसलापुर स्टेशन में यह ट्रेन दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी में 08770 टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2025 को चलेगी।
यह ट्रेन रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा और टुंडला स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन कुल 16 कोच के साथ चलेगी, जिसमें 2 एसी टू-टियर, 9 एसी थ्री-टियर, 2 स्लीपर, 2 जनरल और 1 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे।

18 को कुंभ स्पेशल ट्रेन 1.20 बजे रुकेगी

महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा और अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया-टुंडला के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08867 गोंदिया-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी 2025 को गोंदिया से रवाना होगी, उसलापुर में यह दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी में 08868 टुंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी 2025 को चलेगी।
यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। पहली ट्रेन 18 फरवरी को चलेगी और 19 फरवरी को वापस आएगी। दूसरी ट्रेन 21 फरवरी को चलेगी और 22 फरवरी को वापस आएगी। तीसरी ट्रेन 23 फरवरी को चलेगी और 24 फरवरी को वापस आएगी।
बिलासपुर, रायपुर और आसपास के श्रद्धालु इन ट्रेनों का उपयोग कर प्रयागराज महाकुंभ मेले में शामिल हो सकते हैं। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, इन ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ/सीट की अधिक सुविधा दी गई है। इन ट्रेनों का ठहराव रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनूपपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज सहित प्रमुख स्टेशनों पर होगा। कोचों की संख्या 16 से 21 तक होगी, जिसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल होंगे।

23 को उसलापुर में ट्रेन का यह रहेगा समय

गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को गोंदिया से रवाना होगी। यह ट्रेन उसलापुर स्टेशन में दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी में 08870 टुंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर-उसलापुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी। यात्रियों को समय से टिकट बुक कराने कहा गया है।

Hindi News / Bilaspur / Mahakumbh Train 2025: 18 से 23 फरवरी तक उसलापुर में रुकेंगी तीन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें समय..

ट्रेंडिंग वीडियो