चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन साल की मासूम के साथ बलात्कार करने के आरोप में सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया था। इस घटना के विरोध में बुधवार को चंदेरिया के बाजार बंद रहे थे और विभिन्न संगठनों के लोगों ने चंदेरिया में सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने पहुंची।
इस बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी मिली तो वे वहां एकत्रित हो गए। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
न्यायालय से बाहर लाने पर अधिवक्ताओं ने उसकी धुनाई कर दी। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया। इस दौरान वकीलों और पुलिस में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।