scriptन्यायालय से बाहर आरोपी की धुनाई, पुलिस व वकीलों में धक्का-मुक्की | Child Rape Attempt Case; Accused Beaten In Court Chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

न्यायालय से बाहर आरोपी की धुनाई, पुलिस व वकीलों में धक्का-मुक्की

चित्तौड़गढ़ में तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपी की धुनाई कर दी।

चित्तौड़गढ़Feb 20, 2025 / 08:00 pm

Kamlesh Sharma

Chittorgarh Court
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपी की धुनाई कर दी। हालांकि मामला, बढ़ता इससे पहले ही बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस जाप्ते व अधिकारियों ने आरोपी को बचा लिया। इस दौरान पुलिस और वकीलों में धक्का-मुक्की हो गई।

संबंधित खबरें

चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन साल की मासूम के साथ बलात्कार करने के आरोप में सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया था। इस घटना के विरोध में बुधवार को चंदेरिया के बाजार बंद रहे थे और विभिन्न संगठनों के लोगों ने चंदेरिया में सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने पहुंची।
यह भी पढ़ें

लव जिहाद मामला : पेशी में फूटा वकीलों का गुस्सा, आरोपियों के जड़े थप्पड़

इस बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी मिली तो वे वहां एकत्रित हो गए। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
न्यायालय से बाहर लाने पर अधिवक्ताओं ने उसकी धुनाई कर दी। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को पूरी तरह अपने घेरे में ले लिया। इस दौरान वकीलों और पुलिस में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

Hindi News / Chittorgarh / न्यायालय से बाहर आरोपी की धुनाई, पुलिस व वकीलों में धक्का-मुक्की

ट्रेंडिंग वीडियो