scriptFatehpur News: स्कूली वैन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, वैन से कूद कर बच्चों सहित चालक और परिचालक ने बचाई अपनी जान | Fatehpu There was chaos due to fire in school van, driver and conductor along with children saved their lives by jumping from the van | Patrika News
फतेहपुर

Fatehpur News: स्कूली वैन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, वैन से कूद कर बच्चों सहित चालक और परिचालक ने बचाई अपनी जान

तेलियानी ब्लॉक के पास एक स्कूल वैन में आग लग गई। यह वैन फतेहपुर के प्लेवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की थी, जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थे।घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी, लेकिन गनीमत रही कि चालक, परिचालक और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों की जान बचाई जा सकी।

फतेहपुरFeb 22, 2025 / 04:20 pm

Abhishek Singh

फतेहपुर जनपद में शनिवार सुबह करीब 8 बजे, सदर कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी ब्लॉक के पास एक स्कूल वैन में आग लग गई। यह वैन फतेहपुर के प्लेवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की थी, जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थे।घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी, लेकिन गनीमत रही कि चालक, परिचालक और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी बच्चों की जान बचाई जा सकी।

आग लगने का कारण


वैन के चालक ज्ञानेंद्र प्रताप, निवासी चित्रांश नगर, जब तेलियानी ब्लॉक के पास पहुंचे, तो वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते वैन का पूरा इंटीरियर्स जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद बच्चों में हड़कंप मच गया, लेकिन चालक और परिचालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और वैन से कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की प्रतिक्रिया


आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

संबंधित अधिकारियों का बयान


सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि चालक और स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण बच्चों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया।

स्कूली वाहनों की सुरक्षा पर सवाल


इस घटना ने एक बार फिर स्कूली वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने स्कूली वाहनों की नियमित जांच और सुरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देश देने की बात भी कही है।

Hindi News / Fatehpur / Fatehpur News: स्कूली वैन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, वैन से कूद कर बच्चों सहित चालक और परिचालक ने बचाई अपनी जान

ट्रेंडिंग वीडियो