scriptहोली पर रेलवे पुलिस बरतेगी विशेष सतर्कता…SP रेलवे ने दिया यह निर्देश | Railway police will be extra cautious on Holi… SP Railway gave this water | Patrika News
गोरखपुर

होली पर रेलवे पुलिस बरतेगी विशेष सतर्कता…SP रेलवे ने दिया यह निर्देश

आगामी होली पर्व पर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे पुलिस अभी से अलर्ट मोड में आ गई हैं। SP रेलवे संदीप कुमार मीना ने मातहतों को किसी भी दशा में लापरवाही बरतने पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी है।

गोरखपुरMar 03, 2025 / 10:13 pm

anoop shukla

होली पर्व को देखते हुए GRP ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए हैं। त्योहारों में यात्रियों के घर आने के कारण होने वाली भारी भीड़ में खासतौर पर चोरी और जहरखुरानी जैसी घटना को रोकने के लिए जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी शुरू कर दी है। SP रेलवे संदीप कुमार मीना ने बताया कि पिछले छह महीनों में जीआरपी ने गोरखपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों से चोरी और जहरखुरानी के मामलों में शामिल 71 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 24 जमानत पर रिहा हो चुके हैं। GRP इनके बारे में जानकारी रखने के लिए सत्यापन अभियान शुरू की है।
यह भी पढ़ें

Railway Holi Special Train: होली के अवसर पर लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

जमानत पर छुटे अपराधियों का GRP कर रही है सत्यापन

SP रेलवे संदीप कुमार मीना ने बताया कि चार सिपाहियों की एक टीम बनाई गई है, जो इन बदमाशों के घर जाकर उनकी मौजूदगी और गतिविधियों का सत्यापन कर रही है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। होली के दौरान अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। स्टेशन परिसरों में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए फौरी कारवाई करने का SP ने मातहतों को निर्देश दिया है।

Hindi News / Gorakhpur / होली पर रेलवे पुलिस बरतेगी विशेष सतर्कता…SP रेलवे ने दिया यह निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो