साथ ही प्रति ऑपरेशन के लिए दिए जाने वाले भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि कर दी गई है। पहले 6 रुपए से 40 रुपए के मध्य भत्ता मिलता था, अब यह 12 रुपए से 80 रुपए तक प्रति जॉब/ऑपरेशन के हिसाब से मिलेगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को हाट लाइन मेंटेनेंस भत्ते में 2013 के बाद बढ़ोतरी की गई।
ये भी पढ़ें: रेलवे की परीक्षा में नकल, 254 पदों पर प्रक्रिया निरस्त मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने आदेश जारी भी कर दिए हैं। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ही एमपी ट्रांसको में कार्यरत संविदा कार्मिकों को भी हॉटलाइन मेंटेनेंस प्रशिक्षण देकर उन्हें भी हॉटलाइन भत्ता दिया जाता है। पहले यह सिर्फ नियमित कार्मिकों के लिए लागू था।