scriptHanumangarh Crime : नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म, आरोपी देता था फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज | Hanumangarh Crime Minor Raped for 3 Years Accused Threaten to Photos and Videos Viral Report Filed | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh Crime : नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म, आरोपी देता था फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Hanumangarh Crime : हनुमानगढ़ के संगरिया उपखंड क्षेत्र के गांव रतनपुरा में फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग लड़की से आरोपी तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। जानें पूर स्टोरी।

हनुमानगढ़Feb 22, 2025 / 10:04 am

Sanjay Kumar Srivastava

Hanumangarh Crime Minor Raped for 3 Years Accused Threaten to Photos and Videos Viral Report Filed
Hanumangarh Crime : हनुमानगढ़ के संगरिया उपखंड क्षेत्र के गांव रतनपुरा में फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग लड़की से गांव का युवक तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब लड़की परेशान हो गई तो उसने आरोपी से पीछा छोड़ने को कहा। इस पर आरोपी, मां और मामा ने घर बुलाकर मारपीट की। पीड़िता की मां को जब इसका पता चला तो पर उसने आरोपी, उसकी मां व मामा के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें

पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़िता की मां ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका। उसकी पुत्री पढ़ती है। 20 नवंवर 2022 को नवोदय विद्यालय का पेपर देने हनुमानगढ़ गई। जहां गांव के एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर चाय में कुछ मिलाकर पिला दिया। उसके साथ दुष्कर्म कर गलत तस्वीरें व वीडियो बना लीं। उसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

मां की मौजूदगी में अपने घर पर करता जबरदस्ती दुष्कर्म

आरोपी कभी हनुमानगढ़ होटल में ले जाकर या अपनी मां की मौजूदगी में अपने घर पर बुलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। हाल ही में एक जनवरी 2025 की दोपहर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। मां-बेटे डराते-धमकाते रहे। उसने पीछा छोड़ने को कहा। इस पर 31 जनवरी सुबह 7 बजे ग्राउंड जाते समय आरोपी के मामा ने शाम को घर आकर बात करने के लिए कहा। तकरीबन 3.30 बजे मामा के घर गई तो वहां मामा, आरोपी व उसकी मां ने गाली-गलौच कर मारपीट की।
यह भी पढ़ें

हनुमानगढ़ में दर्दनाक घटना, मां-बेटे ने कुंड में कूदकर की आत्महत्या, पति ने खेत में गटका कीटनाशी दवा

मामला दर्ज, डीएसपी करणसिंह कर रहे तफ्तीश

पीड़िता की मां को पता चला तो उसे छुड़ाने गई। पर धक्का देकर घर से निकाल दिया। बेटी ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से डरा-धमकाकर उससे दुष्कर्म कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एवं एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तफ्तीश डीएसपी करणसिंह कर रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh Crime : नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म, आरोपी देता था फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो