scriptराजस्थान में खुलेंगे 8 नए ITI और 3 पॉलिटेक्निक कॉलेज, बजट में शिक्षा के क्षेत्र में मिली कई बड़ी सौगात | Bhajan Lal government big announcements in the field of education in Rajasthan budget 2025 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खुलेंगे 8 नए ITI और 3 पॉलिटेक्निक कॉलेज, बजट में शिक्षा के क्षेत्र में मिली कई बड़ी सौगात

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 05:43 pm

Anil Prajapat

education
Rajasthan Budget 2025: जयपुर। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने के साथ ही राजस्थान सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए है। प्रदेश में 8 आईटीआई केंद्र खोले जाएंगे। वहीं, 39 करोड़ की लागत से प्रदेश के 36 आईटीआई केंद्रों का आधुनिकरण होगा। इसके अलावा तीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे।

संबंधित खबरें

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज भजनलाल सरकार दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। करीब 138 मिनट के बजट भाषण में दिया कुमारी ने प्रदेश में उच्च, तकनीकी, कृषि एवं स्कूल शिक्षा के विस्तार के लिए कई बड़े ऐलान किए।

प्रदेश में खुलेंगे 8 नए आईटीआई

भरतपुर, नागौर के मूंडवा, कोटपूतली बहरोड़ के बड़ौद, बूंदी के कापरेन, सीकर के नीमकाथाना, सीकर, जयपुर के झोटवाड़ा, पाली के सुमेरपुर और कोटा के मोडक में नए आईटीआई केंद्र खोले जांएगे। प्रदेश के 36 आईटीआई केंद्रों का नवीनीकरण होगा, जिस पर 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यहां खुलेंगे नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय

राजस्थान के सीकर, भीलवाड़ा और खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा में नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में खोले जाएंगे। प्रदेश के पॉलिटेक्निक तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के आधुनिकीकरण पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, धौलपुर, सिरोही व बाड़मेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल, हनुमानगढ़ व अजमेर (महिला) कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस, झालावाड़ में केमिकल और चूरू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल की नई ब्रांच शुरू होगी।

यहां खुलेंगे नए महाविद्यालय

प्रदेश के 11 नए महाविद्यालय, 9 कन्या महाविद्यालय और 2 कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। इसके अवाल अजमेर के भिनाय, अलवर के रामगढ़ और डूंगरपुर में महाविद्यालय के नए भवन बनेंगे। भरतपुर के बयाना, भीलवाड़ा के आसींद, दौसा के महुवा, जयपुर के जयसिंहपुरा खोर और बूंदी जिले के नैनवां में महाविद्यालय यूजी से पीजी में क्रमोन्नत होंगे।
नए महाविद्यालय : कुम्हेर, डीग के खोह, जोधपुर के केरू, झालावाड़ के अकलेरा, नागौर के गोटन, सीकर के धोद, उदयपुर के कानोड, जयपुर के सांगानेर, श्रीगंगानगर के घड़साना और जालोर के जसवंतपुरा।

कन्या महाविद्यालय: ब्यावर के बिजयनगर और मसूदा, तिजारा, बूंदी के डाबी, जयपुर के कोटखावदा, कोटा के कैथून व सुकैत, पाली के सोजत रोड और सिरोही के आबू रोड।
कृषि महाविद्यालय: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ और सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी।

3 वैदिक गुरुकुल और 6 सैनिक स्कूल की स्थापना

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना होगी। वहीं, वहीं, श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल और अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर व कोटा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना होगी।
यह भी पढ़ें

बजट में राजस्थान की विवाहित महिलाओं को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, जानिए क्या छूट मिलने वाली है

ये घोषणाएं भी हुई

– प्रदेश के 225 प्रवेशिका विद्यालयों का वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नयन।
-17 शास्त्री संस्कृत महाविद्यालयों का आचार्य स्तर पर क्रमोन्नयन।
-50 प्राथमिक विद्यालयों का 8वीं कक्षा तक व 100 विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेडेशन।
-225 करोड़ की लागत से प्रदेश के सरकार स्कूलों की तस्वीर बदलेगी।
-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 65 करोड़ की लागत से डाईनिंग हॉल बनेंगे।
-4 हजार नव क्रमोन्नत विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था होगी।
-15 हजार स्कूलों में 75 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
-175 जर्जर स्कूलों के नवीनीकरण पर 200 करोड़ खर्च होंगे।
-2 हजार स्कूलों के भवनों की मरम्मत पर 175 करोड़ खर्च किए जांएगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खुलेंगे 8 नए ITI और 3 पॉलिटेक्निक कॉलेज, बजट में शिक्षा के क्षेत्र में मिली कई बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो