scriptJaipur News: 40 बीघा जमीन पर बसाई जा रही थी 3 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर | Big action of JDA in Jaipur Three illegal colonies being built on 40 bigha land were demolished | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: 40 बीघा जमीन पर बसाई जा रही थी 3 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर

जयपुर में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने 40 बीघा जमीन पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनी ध्वस्त की।

जयपुरFeb 08, 2025 / 09:07 am

Anil Prajapat

jda03
जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने अजमेर रोड स्थित सुशीलपुरा पुलिया के पास (द्रव्यवती नदी) कार्रवाई की। उक्त जमीन पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित हैं। यहां कोठरियां बनाई जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
इसके अलावा जोन 11 के ग्राम नरोत्तमपुरा में दो बीघा कृषि भूमि पर शिव रेजीडेंसी और तीन बीघा में बालाजी एन्क्लेव और ग्राम पंवालिया में 35 बीघा में वृंदावन विहार नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान यहां सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

नदी के किनारे हो रहा था अवैध निर्माण

महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि नदी के किनारे खसरा संख्या 309 में अवैध निर्माण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज अवैध निर्माण हटाया।
यह भी पढ़ें

जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, अब तक आए इतने लाख आवेदन

दो इमारत सील

इसके अलावा शिव शंकर कॉलोनी में दो भूखंडों का पुनर्गठन कराए बगैर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। उक्त इमारत को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

डमी अभ्यर्थी के जरिए रेलवे में पाई नौकरी, सीबीआई ने राजस्थान के 3 जिलों में की छापेमारी

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: 40 बीघा जमीन पर बसाई जा रही थी 3 अवैध कॉलोनी, JDA ने चलाया बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो