इसके अलावा जोन 11 के ग्राम नरोत्तमपुरा में दो बीघा कृषि भूमि पर शिव रेजीडेंसी और तीन बीघा में बालाजी एन्क्लेव और ग्राम पंवालिया में 35 बीघा में वृंदावन विहार नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान यहां सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
नदी के किनारे हो रहा था अवैध निर्माण
महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि नदी के किनारे खसरा संख्या 309 में अवैध निर्माण किया जा रहा था। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज अवैध निर्माण हटाया। दो इमारत सील
इसके अलावा शिव शंकर कॉलोनी में दो भूखंडों का पुनर्गठन कराए बगैर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। उक्त इमारत को सील कर दिया गया।