scriptजयपुर के लड़के ने प्रेमानंद महाराज को हंसा-हंसा कर किया लोटपोट, ‘जोजो-जॉनी’ की लोगों ने की खूब सराहना | Jaipur boy RAHUL MISHRA made Premanand Maharaj laugh people appreciated 'Jojo-Johnny' a lot | Patrika News
जयपुर

जयपुर के लड़के ने प्रेमानंद महाराज को हंसा-हंसा कर किया लोटपोट, ‘जोजो-जॉनी’ की लोगों ने की खूब सराहना

प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में जोजो और जॉनी नामक पपेट्स के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

जयपुरFeb 25, 2025 / 09:42 pm

Lokendra Sainger

premanand maharaj ji

premanand maharaj ji

राजस्थान की धरती कला और संस्कृति के लिए विश्वभर में जानी जाती है। राजधानी जयपुर के निवासी राहुल मिश्रा ने कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। वेंट्रिलोक्विस्ट (बोलती कठपुतली) कला में माहिर कलाकार राहुल मिश्रा हाल ही में वृंदावन के प्रमुख संत प्रेमानंदजी महाराज के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी कला के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि प्रेमानंदजी महाराज के आश्रम में जोजो और जॉनी नामक पपेट्स के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल मिश्रा ने अपनी कला से महाराज से संवाद किया और सबको खूब हंसाया। अब उनकी कला की खूब सराहना हो रही है।

क्या है वेंट्रिलोक्विस्ट?

राहुल मिश्रा देशभर में एक वेंट्रिलोक्विस्ट के रूप में पहचान बना चुके हैं। बता दें कि वेंट्रिलोक्विस्ट (पेट बोला) एक ऐसी कला है, जिसके अन्दर कलाकार कठपूतलियों का अपने इशारे पर नचाता है और अपनी आवाज को इस तरह से बदल देता है कि ऐसा लगता है कि आवाज कहीं और से आ रही है। इस कला को ‘बोलती कठपुतली’ कला भी कहा जाता है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के लड़के ने प्रेमानंद महाराज को हंसा-हंसा कर किया लोटपोट, ‘जोजो-जॉनी’ की लोगों ने की खूब सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो