scriptजयपुर एयरपोर्ट : पांच घंटे विमान में बैठाए रखा, फिर रद्द की फ्लाइट, यात्रियों ने किया हंगामा | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट : पांच घंटे विमान में बैठाए रखा, फिर रद्द की फ्लाइट, यात्रियों ने किया हंगामा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाईयात्रियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुंबई जाने वाले विमान में तकनीकी खामी आने के कारण यात्रियों को पांच घंटे विमान में बैठाए रखा।

जयपुरFeb 25, 2025 / 10:11 pm

Kamlesh Sharma

jaipur airport
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाईयात्रियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुंबई जाने वाले विमान में तकनीकी खामी आने के कारण यात्रियों को पांच घंटे विमान में बैठाए रखा।
इससे यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से दूसरे विमान का इंतजाम करने की बात कही लेकिन कार्मिकों ने कोई इंतजाम नहीं किया। इससे यात्रियों ने विमान के भीतर ही हंगामा कर दिया। आखिरकार फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। हंगामे के बाद एयरलाइंस स्टाफ यात्रियों को अराइवल एरिया में लाया। यात्रियों को शाम छह बजे दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट : पांच घंटे विमान में बैठाए रखा, फिर रद्द की फ्लाइट, यात्रियों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो