खाटूश्यामजी मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के लिए मदार (अजमेर) – कुरूक्षेत्र- मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मदार (अजमेर) से 9 से 12 मार्च तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी। शाम 7.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। कुरूक्षेत्र से 9 से 12 मार्च तक रोज रात 9:25 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 8 बजे मदार पहुंचेगी। बीच में किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रोगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना व कैथल में रुकेगी। 52 बीघा में होगी पार्किग
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों को छोडकर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णतया बंद रहेगी। श्रद्धालुओं को बसों द्वारा 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य वाहन यहां पर नहीं आएंगे। खाटू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए इस बार क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।