scriptGood News: जेडीए के बाद अब जयपुर में आंएगी हाउसिंग बोर्ड की तीन योजनाएं, राजस्थान बजट में हुआ ऐलान | Rajasthan Budget 2025-26 Update After JDA RBH will Launch new schemes in Jaipur-Udaipur | Patrika News
जयपुर

Good News: जेडीए के बाद अब जयपुर में आंएगी हाउसिंग बोर्ड की तीन योजनाएं, राजस्थान बजट में हुआ ऐलान

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को बजट 2025 पेश किया। बजट में प्रदेश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा, किसान एवं महिला कल्याण, रोजगार सहित विकास से जुड़ी कई घोषणाएं की गई।

जयपुरFeb 19, 2025 / 08:06 pm

Santosh Trivedi

rajasthan budget 2025
Rajasthan Budget 2025: उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को बजट 2025 पेश किया। बजट में प्रदेश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा, किसान एवं महिला कल्याण, रोजगार सहित विकास से जुड़ी कई घोषणाएं की गई। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में कहा कि PKC-ERCP Project को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए की लागत से 20 लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) योजना प्रारंभ की जाएगी जिसमें पांच हजार 830 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के कार्य किए जाएंगे। एक हजार ट्यूबवेल एवं एक हजार 500 हैंडपंप लगाए जाएंगे।
राजस्थान के 8 नए जिलों के विकास के लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है। इससे इन जिलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। एक लाख 25 हजार नई सरकारी भर्ती की जाएंगी। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की योजनाएं आएंगी।

Rajasthan Budget 2025: जानिए नगरीय विकास के लिए क्या मिला-

1. पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में भूमिगत पार्किंग, किला पार्किंग तक हेरिटेज वॉक-वे एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
2.भरतपुर में शीशम तिराहे से काली बगीची चौराहे एक बी. टी. सड़क चौड़ाई करण/सुदृढीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

3.भरतपुर में हीरादास चौराहे से काली बगीची चौराहे तक बी.टी./सी सी राड़क चौडाईकरण/ सुदृढीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य के लिए 17 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होंगे।
4.स्वर्ण जयन्ती पार्क (विद्याधर नगर) जयपुर को ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही रामगिरी पहाड़ी बडगांव उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु DPR बनाई जाएगी। इसके के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
5.भरतपुर में SPZ योजना में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इस पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें

बजट में राजस्थान की विवाहित महिलाओं को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, जानिए क्या छूट मिलने वाली है

6.प्रतापनगर आवासीय योजना, जयपुर में 400 Flats की योजना आएगी। योजना के लिए 325 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
7.इंदिरा गाधी नगर आवासीय योजना जयपुर में 144 Flats की योजना आएगी। योजना पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

8.मानसरोवर आवासीय योजना जयपुर में 160 Flats की योजना आएगी। इस पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
9.पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना उदयपुर में 200 Flats की योजना आएगी, जिस पर 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को लेकर बड़ी घोषणा, यहां-यहां बनेंगे नए GSS

10.जोधपुर में विवेक विहार पाली रोड पर ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
11.द्रव्यवती नदी का पर्यटन की दृष्टि से उन्नयन किया जाएगा। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

12.अनूपगढ़ श्रीगंगानगर, शाहपुरा भीलवाड़ा, गंगापुरसिटी सवाई माधोपुर में ऑडिटोरियम का निर्माण तथा कुचामन सिटी डीडवाना में ​कुचामन में सिटी पार्क बनाया जाएगा। इस पर 14 करोड़ रुपए होंगे खर्च।
13.अलवर शहर में हनुमान चौराहे के पास PPP मॉडल पर नया बस स्टैण्ड बनेगा, जिस पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, जानें जयपुर के लिए क्या-क्या हुई बड़ी घोषणाएं

Hindi News / Jaipur / Good News: जेडीए के बाद अब जयपुर में आंएगी हाउसिंग बोर्ड की तीन योजनाएं, राजस्थान बजट में हुआ ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो