scriptभजनलाल सरकार ने सदन में पेश किया राजस्थान बजट-2025, जानें 15 बड़ी घोषणाएं | Rajasthan Budget 2025 presented by Diya Kumari in the Assembly know 15 big announcements | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने सदन में पेश किया राजस्थान बजट-2025, जानें 15 बड़ी घोषणाएं

भजनलाल सरकार ने बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, युवा कल्याण, महिला कल्याण, रोजगार, आदिवासी क्षेत्र विकास से जुड़े कई बड़े एलान किए हैं।

जयपुरFeb 19, 2025 / 02:02 pm

Lokendra Sainger

CM Bhajanlal and Diya Kumari

CM Bhajanlal and Diya Kumari

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। भजनलाल सरकार ने ‘ग्रीन थीम बजट’ पर आधारित रखा। इस दौरान दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में प्रदेश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, युवा कल्याण, महिला कल्याण, रोजगार, आदिवासी क्षेत्र विकास से जुड़े कई बड़े एलान किए हैं।

राजस्थान बजट 2025-26 की 15 बड़ी घोषणाएं

1-सोलर पॉवर – सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
2-बंपर भर्ती – 1 साल में 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
3-प्राइवेट जॉब बूस्ट – सरकार 1.5 लाख नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में दिलवाएगी।
4-जयपुर मेट्रो एक्सपेंशन – 12,000 करोड़ की लागत से सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक विस्तार, जगतपुरा से वैशाली का सर्वे किया जाएगा।
5-ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे – 15 शहरों में नई रिंग रोड्स बनेंगी।
6-सड़क क्रांति – 6,000 करोड़ की लागत से 21,000 कि.मी. नई सड़कें बनाई जाएगी।
7-महिला सशक्तिकरण – 20 लाख महिलाओं को लक्ष्मीदीदी योजना में शामिल कर 1.5% ब्याज पर 1 लाख तक लोन दिया जाएगा।
8-हैंडपंप और ट्यूबवेल – 1500 हैंडपंप, 1000 नए ट्यूबवेल लगेंगे।
9-युवाओं के लिए 150 करोड़ की लागत से टेक सेंटर बनाए जाएंगे। जिससे 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल स्किल इंस्टिट्यूट बनेगा।
10-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6000 बुजुर्ग हवाई यात्रा सुविधा की उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही 60 हजार बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
11- 2 लाख घरों में पानी के नए कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
12-मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना- दूसरे राज्य में भी फ्री इलाज मिलेगा, 3 हजार 500 करोड़ ‘मां कोष’ गठित करने का ऐलान किया है।
13-राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीके-ईआरसी)- 9,300 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे, जल संरक्षण के लिए 50 हजार नए तालाब बनाए जाएंगे।
14- अग्निवीर- पुलिस जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने की घोषणा, फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित है।
15-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार ने सदन में पेश किया राजस्थान बजट-2025, जानें 15 बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो