scriptफॉल्ट को ठीक कर रहा था एफआरटी कार्मिक, बिजली शुरू करने से आया करंट, मौत | Patrika News
जैसलमेर

फॉल्ट को ठीक कर रहा था एफआरटी कार्मिक, बिजली शुरू करने से आया करंट, मौत

पोकरण कस्बे में मोक्षधाम जाने वाले मार्ग पर गीता भवन के पास बुधवार शाम डिस्कॉम की एफआरटी के एक कार्मिक की करंट से मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही डिस्कॉम कार्यालय परिसर में धरना भी शुरू कर दिया।

जैसलमेरFeb 26, 2025 / 08:34 pm

Deepak Vyas

jms
पोकरण कस्बे में मोक्षधाम जाने वाले मार्ग पर गीता भवन के पास बुधवार शाम डिस्कॉम की एफआरटी के एक कार्मिक की करंट से मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही डिस्कॉम कार्यालय परिसर में धरना भी शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार एफआरटी कार्मिक कस्बे के मोचियों की गली निवासी मनीष पुत्र जगदीश सैन बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे कस्बे में फोर्ट रोड से मोक्षधाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर गीता भवन के पास विद्युत लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के लिए टीम के साथ गया था। विद्युत पोल पर चढऩे से पूर्व डिस्कॉम के अधिकारियों की उपस्थिति में विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद उसने पोल पर चढक़र कार्य करना शुरू किया। आरोप है कि अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिससे मनीष करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने के बाद वह नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद डिस्कॉम के अधिकारी व कार्मिक मौके से चले गए। लोगों ने अचेतावस्था में मनीष को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लगी भीड़, जुलूस के रूप में पहुंचे डिस्कॉम कार्यालय

हादसे व युवक की मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग राजकीय अस्पताल पहुंचे। जिससे यहां भीड़ लग गई। लोगों ने डिस्कॉम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने, बंद करवाई गई बिजली को पुन: चालू कर देने और हादसे के बाद मौके से भाग जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां से एकत्रित होकर जुलूस के रूप में डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। यहां पूर्व में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ हो-हल्ला करते हुए डिस्कॉम कार्यालय परिसर के भीतर पहुंच गई।

जमकर की नारेबाजी, धरना किया शुरू

डिस्कॉम कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। महेश गुचिया, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल जोशी, ईश्वर माली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने यहां नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल ने उनसे समझाइश की। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन व पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से बातचीत की। लोगों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर डिस्कॉम कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। रात करीब 8 बजे बाद सभी लोग राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे पहुंच गए। यहां उन्होंने धरना शुरू करते हुए बताया कि जब तक अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है और पीडि़त परिवार को सहायता नहीं मिलती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

विद्युत आपूर्ति बंद

हादसा होने के बाद करीब साढ़े 5 बजे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई, जो देर रात तक भी सुचारु नहीं हो पाई थी। जिसके कारण पूरा कस्बा अंधेरे की आगोश में समा गया।

Hindi News / Jaisalmer / फॉल्ट को ठीक कर रहा था एफआरटी कार्मिक, बिजली शुरू करने से आया करंट, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो