scriptसूली डूंगर का होगा कायाकल्प, 5 करोड़ से बदलेगी सूरत | Patrika News
जैसलमेर

सूली डूंगर का होगा कायाकल्प, 5 करोड़ से बदलेगी सूरत

स्वर्णनगरी का ऐतिहासिक सूली डूंगर यानी सनसेट पाइंट जल्द ही नए रूप में नजर आएगा।

जैसलमेरFeb 23, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी का ऐतिहासिक सूली डूंगर यानी सनसेट पाइंट जल्द ही नए रूप में नजर आएगा। नगरपरिषद ने इस स्थल के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की योजना तैयार की है, जिसकी निविदा हो चुकी है। जल्द ही मजबूत चारदीवारी, पाथवे, रोशनी, कैफेटेरिया, लोक कलाकारों के लिए मंच और अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य शुरू होगा।

संबंधित खबरें

उपेक्षित स्थल को मिलेगा नया जीवन

सूली डूंगर, जो रियासतकाल में सजा-ए-मौत देने का स्थान था, अब जैसलमेर के पर्यटन मानचित्र पर फिर से चमकने जा रहा है। दशकों से यह स्थल अव्यवस्था और उपेक्षा का शिकार था, लेकिन इसको आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है।

यहां होगा विकसित

-सुरक्षा के लिए जैसलमेरी पत्थर से चारों तरफ ऊंची दीवार बनाई जाएगी।
-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विशेष चबूतरा बनाया जाएगा, जहां कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन कर सकेंगे।
-खान-पान और स्थानीय हस्तशिल्प की बिक्री के लिए स्टॉल विकसित होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
-पर्यटकों के लिए स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे सफाई और सुविधाजनक माहौल मिलेगा।
-पूरे क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग और सीसी रोड का निर्माण होगा, जिससे यह स्थल रात में भी रोशन और सुरक्षित रहेगा।
-संपूर्ण क्षेत्र में जैसलमेरी पत्थर की दाबडिय़ों से फर्श तैयार किया जाएगा, जिससे स्थल को बेहतर स्वरूप मिल सकेगा।

पर्यटकों के लिए नया अनुभव

सूली डूंगर से जैसलमेर शहर और दुर्ग का विहंगम नजारा दिखाई देता है। यहां से ढलते हुए सूर्य का मनोरम दृश्य सैलानियों को खासा लुभाता है। लंबे समय से अव्यवस्थित हालत, झाड़-झंखाड़ और पत्थरों के बिखरे रहने के कारण पर्यटकों को यहां आने में असुविधा होती थी। अब सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद यह स्थल शहर का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की उम्मीद है.

ऐतिहासिक स्थल भी

सूली डूंगर यानी सनसेट पाइंट जैसलमेर का ऐसा ऐतिहासिक स्थल है, जो स्वर्णनगरी की पहचान से जुड़ा हुआ है। यहां पहुंचने वाले सैलानी दुर्ग, शहर और सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। पिछले चार दशकों से यहां नियमित रूप से पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन अव्यवस्थित माहौल और बुनियादी कमी के चलते इसे पर्यटन के लिहाज से ज्यादा बढ़ावा नहीं मिल सका है।

पूरे क्षेत्र का होगा विकास

नगरपरिषद प्रशासन की माने तो सूली डूंगर और उससे जुड़े सनराइज पॉइंट सहित पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसके तहत बैठने की उचित व्यवस्था, ग्रीन कवर, सुरक्षा इंतजाम और अन्य पर्यटन सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। नगरपरिषद ने निविदा कर दी है और अब कार्यादेश जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

पर्यटकों को मिलेगी सुविधाएं

सनसेट पाइंट का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द शुरू होगा।

  • लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / सूली डूंगर का होगा कायाकल्प, 5 करोड़ से बदलेगी सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो