CM Bhajanlal Kota Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कोटा पहुंचे। उनके आगमन को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। दोपहर 3:25 बजे जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर पुराने एयरपोर्ट की हवाईपट्टी पर उतरा। मुख्यमंत्री की अगवानी करने भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और पहुंचे।
मुख्यमंत्री के कोटा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और धाकड़ महासभा के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समर्थकों ने जयघोष करते हुए उन्हें माला पहनाई और फूल बरसाए।
एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे कार में बैठकर दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच के लिए रवाना हुए। 3:35 बजे वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
Hindi News / Kota / CM भजनलाल पहुंचे कोटा, स्वागत करने पहुंचे ये मंत्री और विधायक