इन जिलों में मौसम शुष्क
बीती रात अजमेर 15.2, भीलवाड़ा 14.9, वनस्थली 13.8, अलवर 12.2, कोटा 17.2,चित्तौड़ 15.5, डबोक 14.9, अंता बारां 14.3, सिरोही 12.7, करौली 13.1, दौसा 12.3, प्रतापगढ़ 16.9, बाड़मेर 16.3, जैसलमेर 14.4, जोधपुर 15.9,। फलोदी 14.2, बीकानेर 12.7, जालोर 15.3 और लूणकरणसर में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 4—5 दिन प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। 22 फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। ऐसे में आगामी दिनों में इसके बाद मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है।