scriptMorning Drinking Habits: चाय-कॉफी छोड़, सुबह उठते ही ये हेल्दी आदतें अपनाएं सेहत रहेगी फिट | Adopt these daily morning drinking habits to stay fit | Patrika News
लाइफस्टाइल

Morning Drinking Habits: चाय-कॉफी छोड़, सुबह उठते ही ये हेल्दी आदतें अपनाएं सेहत रहेगी फिट

Morning Drinking Habits: रोज सुबह उठकर लोग अपनी दिनचर्या की शुरुआत कॉफी या चाय के साथ करते हैं, लेकिन अगर आप अपने शरीर को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इनसे अलग सुबह की शुरुआत इन चीजों से करना फायदेमंद हो सकता है।

भारतMay 08, 2025 / 03:49 pm

MEGHA ROY

Best drinks to have in the morning

Best drinks to have in the morning

Morning Drinking Habits: अक्सर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी पीकर करते हैं, लेकिन क्या यह सच में सेहत के लिए फायदेमंद होता है? इसका जवाब है ‘नहीं’। दरअसल, दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करने से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत सही तरीके से करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए उपायों को कर सकते हैं, जिससे आपका पूरा दिन शानदार रहेगा। आइए जानते हैं कि सुबह उठते ही कौन सी हेल्दी आदतें अपनानी चाहिए जो आपकी सेहत को फिट रख सकती हैं।

पानी पीना (Drinking water)

सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीना एक अच्छी आदत है जो आपके शरीर को हाइड्रेटेड रख सकती है। पानी पीने से आपके शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिल सकते हैं और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखा जा सकता है। गुनगुना पानी पीना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

ताजे फलों का जूस (Fresh fruit juice)

सुबह ताजे फलों का जूस पीना एक अच्छी आदत है जो आपके शरीर को विटामिन और मिनरल प्रदान कर सकती है। ताजे फलों का जूस पीने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है और आपके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

वेजिटेबल जूस का सेवन करें (Drink vegetable juice)

अगर आप डायबिटीज और हाई इंसुलिन लेवल से जूझ रहे हैं, तो दिन की शुरुआत किसी भी ताजे सब्जी के जूस से करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह जूस शुगर और इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है, साथ ही शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- Daily Habits Bad for Heart : हार्ट को बचाना है तो आज से ही छोड़ दें ये 7 आदतें

ड्राई फ्रूट्स का सेवन (Consumption of dry fruits)

सुबह के समय ड्राई फ्रूट्स का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, जैसे किशमिश और अंजीर । इनमें फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से पूरे दिन ऊर्जा बनी रहती है और भूख पर नियंत्रण पाया जा सकता है, जिससे ओवरईटिंग की समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही त्वचा भी ग्लो करती है।

डिटॉक्स वाटर (Detox water)

शरीर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आप घर पर तैयार विभिन्न प्रकार के पानी का सेवन कर सकते हैं। जैसे, पेट की समस्याओं से बचने के लिए आप अजवाइन का पानी पी सकते हैं, और वजन घटाने के लिए नींबू और शहद का पानी बहुत फायदेमंद हो सकता है। ये पानी आपकी सेहत को कई अन्य लाभ भी दे सकते हैं।

हर्बल चाय या ग्रीन टी (Herbal tea or green tea)

सुबह हर्बल चाय या ग्रीन टी पीना एक अच्छी आदत है जो आपके शरीर को एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व प्रदान कर सकती है। हर्बल चाय और ग्रीन टी में कैफीन की मात्रा कम होती है और ये आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

इन आदतों को अपनाने के लाभ (Benefits of adopting healthy lifestyle habits)

इन आदतों को अपनाने से आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

इन आदतों को अपनाने से आपको दिनभर के लिए ऊर्जा और ताजगी मिल सकती है।

इन आदतों को अपनाने से आप अपने दिन की योजना बना सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय पा सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Morning Drinking Habits: चाय-कॉफी छोड़, सुबह उठते ही ये हेल्दी आदतें अपनाएं सेहत रहेगी फिट

ट्रेंडिंग वीडियो