दिन में सोने के नुकसान (Disadvantages of sleeping during the day)
शरीर में आलस्य आ सकता हैअगर आप बहुत देर तक दिन में सोते हैं, तो इससे शरीर सुस्त हो सकता है। यह नींद आपकी ताजगी बढ़ाने के बजाय आपको और थका हुआ महसूस करा सकती है। इससे काम में मन नहीं लगता और दिनभर सुस्ती (lethargy) बनी रहती है।
बहुत देर तक सोने की आदत से पाचन तंत्र धीमा पड़ सकता है। इससे कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर खाने के तुरंत बाद सोना नुकसानदायक होता है, क्योंकि इससे खाना अच्छे से पच नहीं पाता।
दिन में ज्यादा देर सोने से रात को जल्दी नींद नहीं आती। इससे आपकी नींद का चक्र बिगड़ जाता है और नींद की गुणवत्ता प्रभावित होती है। जो लोग दिन में अधिक सोते हैं, उन्हें अक्सर रात को अनिद्रा या बेचैनी का अनुभव होता है।
कुछ लोगों को दिन में सोने के बाद सिरदर्द या सुस्ती महसूस होती है। इसका कारण है कि जब गहरी नींद से अचानक उठते हैं, तो दिमाग पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाता, जिससे सिर में दबाव या दर्द महसूस हो सकता है।
दिन में सोने के फायदे (Benefits of sleeping during the day)
शरीर को आराम मिलता हैगर्मियों में तेज धूप और उमस के कारण शरीर जल्दी थक जाता है। ऐसे में दिन में कुछ देर की नींद लेने से शरीर को आराम मिलता है। यह थकी हुई मांसपेशियों को राहत देती है और ऊर्जा वापस लाने में मदद करती है। विशेषकर जिन लोगों को दिन में शारीरिक मेहनत करनी पड़ती है, उनके लिए थोड़ी देर की नींद बहुत फायदेमंद होती है।
मानसिक तनाव कम होता है
दिन में हल्की नींद लेने से मन को शांति मिलती है और मानसिक थकावट दूर होती है। यह तनाव और चिंता को कम करती है और मूड को बेहतर बनाती है। ऑफिस या घर के कामों के बीच अगर कुछ समय आंखें बंद करके विश्राम किया जाए, तो मन फिर से तरोताजा महसूस करता है।
पाचन तंत्र को राहत मिलती है
दिन में नींद लेने से शरीर के आंतरिक अंगों को भी विश्राम मिलता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है। खासतौर पर अगर आपने दोपहर का भोजन कर लिया हो और फिर थोड़ी देर आराम किया जाए, तो यह भोजन के पाचन में सहायता करता है और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं कम होती हैं