script8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का होगा इंक्रीमेंट, 8वें वेतन आयोग के लिए तैयार योगी सरकार  | 8th Pay Commission: Yogi government ready for 8th Pay Commission | Patrika News
लखनऊ

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का होगा इंक्रीमेंट, 8वें वेतन आयोग के लिए तैयार योगी सरकार 

8th Pay Commission Uttar Pradesh implementation:  उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश की योगी सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ने वाली है। आइये बताते हैं कितनी बढ़ेगी सैलरी ? 

लखनऊFeb 12, 2025 / 05:38 pm

Nishant Kumar

8th Pay Commission
8th Pay Commission allowances in UP: उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर आठवें वेतन आयोग के गठन की कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने अलग-अलग सरकारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। 

आठवे वेतन आयोग का हुआ गठन 

केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर जनवरी 2026 से आठवां वेतनमान लागू किया जा सकता है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांग है कि 8वें वेतन आयोग में सैलरी बढ़ोतरी के लिए 2.86 के फिटमेंट फैक्टर को अपनाया जाए। यदि सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये हो सकता है।

इन्हे होगा फायदा 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के लागू होने से 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख पेंशनर्स को फायदा होने वाला है। योगी सरकार जल्दी ही इस योजना को लागू करने वालीं है। केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतनमान मिलने के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी सरकार अपना खजाना खोल सकती है।

Hindi News / Lucknow / 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का होगा इंक्रीमेंट, 8वें वेतन आयोग के लिए तैयार योगी सरकार 

ट्रेंडिंग वीडियो