सीएम योगी ने क्या कहा ?
यूपी विधानसभा में सीएम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम यहां चर्चा में भाग ले रहे हैं, उस समय 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ कोई बेबुनियाद आरोप लगाते हैं या फर्जी वीडियो बनाते हैं तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
महाकुंभ का आयोजन समाज के लिए
सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन किसी विशेष पार्टी या संगठन द्वारा आयोजित नहीं किया जाता है। यह आयोजन समाज का है, सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक सेवक के रूप में है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को इस सदी के महाकुंभ से जुड़ने का मौका मिला।
सीएम योगी ने दिया आंकड़ा
सीएम योगी ने कहा कि तमाम झूठे अभियानों को नजरअंदाज करते हुए देश और दुनिया ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। महाकुंभ के सात दिन बचे हैं और आंकड़ों के मुताबिक आज दोपहर तक 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई
सीएम योगी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो 29 जनवरी को भगदड़ का शिकार हुए थे और उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने कुंभ के लिए यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई। हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है, सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी लेकिन इसका राजनीतिकरण करना कितना उचित है?