गुजरात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अहमदाबाद सिविल मेडिसिटी कैंपस में नए संक्रामक रोग अस्पताल के निर्माण को लेकर विधायक दिनेशसिंह कुशवाह के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पुराने इनडोर ब्लॉक, ब्लॉक ए से डी, और ओल्ड ट्रॉमा सेंटर के पुराने भवनों को गिराकर नई ओपीडी 900 बेड वाले जनरल अस्पताल और 500 बेड वाले संक्रामक रोग अस्पताल को बनाया जा रहा है। इसके लिए 588 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जिसमें पिछले चार वर्षों में 236.50 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है।
2000 बेड का अस्पताल होगा तैयार उन्होंने कहा नए 500 बेड वाले संक्रामक रोग अस्पताल और 900 बेड वाले जनरल अस्पताल को मिलाकर 2,018 बेड की क्षमता वाला अस्पताल तैयार किया जाएगा। यह 10 मंजिला इमारत होगी, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी। अस्पताल में 555 चार पहिया वाहनों और 1000 दुपहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा होगी। संक्रामक रोगों के लिए अलग ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर होंगे और 115 बेड होंगे।